बिलासपुर: सरकंडा थाना क्षेत्र में एक कोरोना वायरस की संदिग्ध युवती के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. क्वॉरेंटाइन के बाद भी युवती निर्देशों को अनदेखा कर रही थी, जिसके बाद पुलिस ने युवती पर कार्रवाई की है.
दरअसल, सरकंडा थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक युवती को स्वास्थ्य विभाग ने घर में क्वॉरेंटाइन किया था. निर्देशों के तहत घर के बाहर कोविड 19 का पोस्टर भी चस्पा किया गया था. युवती को सोशल डिस्टेंस बनाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उसने न सिर्फ पोस्टर को उखाड़ दिया, बल्कि लगातार निर्देशों की अनदेखी कर बाहर भी आना-जाना कर रही थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने युवती के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है.