छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर : मुश्किल में अजीत जोगी, गौरेला थाने में दर्ज हुई FIR - मरवाही विधायक अजीत जोगी

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख अजीत जोगी के खिलाफ गौरेला थाने में FIR दर्ज की गई है.

मुश्किल में अजीत जोगी

By

Published : Sep 5, 2019, 11:06 PM IST

बिलासपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख अजीत जोगी के खिलाफ गौरेला थाने में FIR दर्ज की गई है. उनके खिलाफ ये मामला बीजेपी नेता समीरा पैकरा ने दर्ज करवाया है.

समीरा ने अजीत जोगी पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाने और उसका छलपूर्वक दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. ये FIR तत्कालीन तहसीलदार पतरस तिर्की के उस शपथ पत्र के आधार पर की गई है, जिसमें पतरस तिर्की द्वारा ये दावा किया गया है कि, उनके द्वारा कभी भी जोगी का जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया है और प्रमाण पत्र पर उनके हस्ताक्षर भी नहीं हैं.

समीरा पैकरा ने लगाया आरोप

समीरा पैकरा ने FIR में आरोप लगाया है कि, 'पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने उस फर्जी प्रमाण पत्र का लाभ लेते हुए छल किया है, जिस के बाद गौरेला थाने में मरवाही विधायक अजीत जोगी के खिलाफ अपराध क्रमांक 249 पर धारा 420, 467, 471 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details