बिलासपुर: PDS चावल की कालाबाजारी और जमाखोरी के मामले में नेता प्रतिपक्ष की शिकायत के बाद पुलिस ने देर रात कांग्रेस नेता और राइस मिल मालिक गौरव अग्रवाल पर FIR दर्ज कर ली है. खास बात ये है कि FIR की जानकारी लगते ही कांग्रेस नेता फरार हो गया है. पुलिस आरोपी गौरव अग्रवाल के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला है.
चकरभाठा पुलिस ने 20 अगस्त को चावल चोर गिरोह की निशानदेही पर बिल्हा के राइस मिल से 500 बोरी PDS का चावल पुलिस ने जब्त किया था. राइस मिल कांग्रेस नेता गौरव अग्रवाल का है. इस मामले में तीन लोगों को पुलिस ने आरोपी बनाया था. लेकिन मिल मालिक गौरव अग्रवाल पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने बिल्हा क्षेत्र में भारी मात्रा में चोरी का PDS चावल पकड़े जाने और मिल के मालिक को छोड़ने को लेकर विरोध जताया और मामले में कांग्रेस नेता को आरोपी बनाने और गिरफ्तारी को लेकर SP को ज्ञापन सौंपा था.