छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

PDS चावल की चोरी: कांग्रेस नेता पर FIR होते ही हुआ फरार - छत्तीसगढ़ न्यूज

PDS चावल की जमाखोरी के मामले में कांग्रेस नेता गौरव अग्रवाल पर FIR दर्ज कर दी गई है.

fir-against-congress-leader-gaurav-agrawal-in-pds-rice-hoarding-case-in-bilaspur
PDS चावल की चोरी

By

Published : Aug 21, 2021, 11:42 AM IST

बिलासपुर: PDS चावल की कालाबाजारी और जमाखोरी के मामले में नेता प्रतिपक्ष की शिकायत के बाद पुलिस ने देर रात कांग्रेस नेता और राइस मिल मालिक गौरव अग्रवाल पर FIR दर्ज कर ली है. खास बात ये है कि FIR की जानकारी लगते ही कांग्रेस नेता फरार हो गया है. पुलिस आरोपी गौरव अग्रवाल के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला है.

चकरभाठा पुलिस ने 20 अगस्त को चावल चोर गिरोह की निशानदेही पर बिल्हा के राइस मिल से 500 बोरी PDS का चावल पुलिस ने जब्त किया था. राइस मिल कांग्रेस नेता गौरव अग्रवाल का है. इस मामले में तीन लोगों को पुलिस ने आरोपी बनाया था. लेकिन मिल मालिक गौरव अग्रवाल पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने बिल्हा क्षेत्र में भारी मात्रा में चोरी का PDS चावल पकड़े जाने और मिल के मालिक को छोड़ने को लेकर विरोध जताया और मामले में कांग्रेस नेता को आरोपी बनाने और गिरफ्तारी को लेकर SP को ज्ञापन सौंपा था.

बिलासपुर में कांग्रेस नेता के राइस मिल से 500 बोरी PDS चावल जब्त

कौशिक के ज्ञापन के बाद पुलिस ने लक्ष्मी राइस मिल एन्ड एग्रोटेक के मालिक गौरव अग्रवाल पर FIR दर्ज कर ली थी. FIR की जानकारी लगते ही कांग्रेस नेता गौरव अग्रवाल फरार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details