छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

finance manager stabbed: फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को चाकू मारकर लूटपाट को दिया अंजाम - unknown theft in bilaspur

बिलासपुर के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में लूटपाट और चाकूबाजी की घटना सामने आई है. जहां फाईनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर को चाकू मारकर उससे बाईक लूट कर अज्ञात लूटेरे फरार हो गये हैं. बिलासपुर के मस्तूरी ब्लॉक के पचपेड़ी थाना क्षेत्र कास यह पूता मामला है. Bilaspur News

finance manager stabbed and looted
मैनेजर को चाकू मारकर लूटपाट

By

Published : Jun 26, 2023, 12:48 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर में अपराध कम नहीं हो रहा है. आये दिन मारपीट, लूटपाट जैसे मामले सामने आते रहते हैं. सोमवार को मस्तूरी ब्लॉक के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में लूटपाट और चाकूबाजी की घटना सामने आई है. जहां फाईनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर को चाकू मारकर, उससे बाईक लूट कर अनजान लूटेरे फरार हो गये हैं.

कैसे दिया लूट को अंजाम: बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है. नकाबपोश लुटेरों ने ब्रांच मैनेजर को चाकू मारकर उसके बाइक को लूट कर फरार हो गए हैं. बोहारडिह मे रहने वाले माखन लाल पटेल निजी माईक्रो फाइनेंस कंपनी में मैनेजर हैं. उसकी पोस्टिंग कोरबा जिले के बांगो थाना के ग्राम घुरसिया है. जो शनिवार की ड्यूटी से छूटने के बाद अपनी पत्नी से मिलने के लिए ग्राम सोन जा रहा था.

बाइक सवार तीन लोग करने लगे पीछा:मैनेजर कटघोरा आकलतरा होते वह केवटाडीह के पास पहुंचा. इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक उसका पीछा करने लगे. इस पर उन्होंने अपनी बाइक की रफ्तार बढ़ा दी और ग्राम सोन स्थित हाई स्कूल के पास पहुंचs. इसी दौरान उसकी बाइक फिसल कर गिर गया, जिसके बाद अज्ञात बाइक सवार युवकों ने उसके आगे अपनी बाइक खड़ी कर दी और मोटरसाइकिल से उतार कर एक युवक ने उसके बाइक की चाबी निकाल ली. मैनेजर ने शोर मचाया, तो एक युवक उसके दोनों जांघ में चाकू से वार किया. इसके बाद शोर मचाने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए अज्ञात लुटेरे मैनेजर की बाइक लेकर फरार हो गए.

Loot In Jagdalpur: जगदलपुर में महिला को धमकाकर जेवरात और नगदी लेकर भागा लुटेरा
Mahasamund Crime News: महासमुंद में बंदूक दिखाकर चर्च के फादर से लूट
Rajnandgaon News: फिल्मी स्टाइल में लूट, चार आरोपी गिरफ्तार

लूट का मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश जारी: घटना के बाद मैनेजर अपने रिश्तेदारों को पूरा मामले की जानकारी दी. जिसपर पुलिस को सूचना देते हुए युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. प्रार्थी ने मामले में रविवार को पचपेड़ी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर आसपास के गांव में पूछताछ करते हुए लुटेरों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details