गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही उपचुनाव 3 नवंबर को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन हो गया. प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM में बंद हो गया है. 10 नवंबर को साफ हो जाएगा कि मरवाही की जनता ने किसे अपना नेता चुना है. 3 नवंबर को हुए मरवाही उपचुनाव में हुए मतदान का अंतिम प्रतिशत जारी किया गया है. मरवाही में कुल 77.89 प्रतिशत मतदान किया गया है.
पुरुषों के मतदान का प्रतिशत 79.69 रहा, वहीं महिलाओं के मतदान का प्रतिशत 76.20 रहा. इसके अलावा 75 प्रतिशत थर्ड जेंडर के मतदाता ने मतदान किया है. इस प्रकार कुल 77.89% मतदान का अंतिम प्रतिशत जारी किया है.
पढ़ें-मरवाही में दिखा जनता का उत्साह, शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान
आंकड़ों पर एक नजर-
- 1 लाख 91 हजार 4 कुल मतदाता
- पुरुष मतदाता-93 हजार 735
- महिला मतदाता-97 हजार 265
- थर्ड जेंडर वोटर-4
- कुल मतदान केंद्र-286
- संवेदनशील मतदान केंद्र-126
- टोटल प्रत्याशी-8
10 नवंबर को मतगणना होनी है, जिसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. फिलहाल, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान दल की वापसी और EVM को स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है.
- कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए, भारत निर्वाचन आयोग ने 80 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं और कोविड पाॅजिटिव मतदाताओं को डाक मतपत्र के जरिए मतदान करने का विकल्प दिया था.
- कुल 1 हजार 104 मतदाताओं ने बीएलओ के जरिए फार्म-12 डी भरकर पोस्टल बैलेट से मतदान करने करने के लिए अभिस्वीकृति दी. साथ ही पोस्टल बैलेट जारी करने करने के लिए आवेदन किया.