बिलासपुर:फिल्म स्टार गोविंदा शुक्रवार को बिलासपुर के महामाया मंदिर पहुंचे. पत्नी सुनीता आहूजा के साथ महामाया मंदिर पहुंचे छोटे मियां ने बाबा भैरवनाथ की पूजा अर्चना की. मंदिर में पूजा अर्चना के बाद गोविंदा ने छत्तीसगढ़ियां लोगों की जमकर तारीफ की. गोविंद इन दिनों छत्तीसगढ़ में निजी कंपनी के एड शूटिंग के सिलसिले में पहुंचे हैं. गोविंद यहां बिलासपुर के ग्रैंड लोटस होटर में रुके हैं. गोविंदा कृषि उत्पाद से जुड़े प्रोडक्ट के एड शूट में बिजी हैं. जिस कृषि प्रोडक्ट का एड शूट गोविंद कर रहे हैं उस प्रोडक्ट के ब्रांड एंबेसेडर भी गोविंद ही हैं.
छोटे मियां गोविंदा पहुंचे पत्नी के साथ बिलासपुर के महामाया मंदिर, जानिए क्या मांगी मुराद ? - Govinda reached Mahamaya
Film star Govinda reached Mahamaya temple बॉलीवुड कलाकार गोविंदा अपनी पत्नी के साथ बिलासपुर के महामाया मंदिर पहुंचे. गोविंदा और उनकी पत्नी दोनों ने करीब आधे घंटे तक मंदिर में बाबा भैरवनाथ का पूजन किया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 5, 2024, 10:11 PM IST
|Updated : Jan 5, 2024, 10:25 PM IST
बिलासपुर आते रहे हैं फिल्मी कलाकार:बिलासपुर का महामाया मंदिर देशभर में फेमस है. मंदिर को लेकर ये आस्था है कि यहां मांगी गई मन्नत जरूर पूरी होती है. मंदिर की मान्यता को लेकर पूर्व में भी कई फिल्मी कलाकार पूजा पाठ के लिए आते रहे हैं. महामाया मंदिर में पूजा पाठ के बाद गोविंदा ने कहा कि छत्तीसगढ़िया लोग सीधे और सरल होते हैं. छत्तीसगढ़ का बस्तर पहले से ही फिल्म लोकेशन के लिए मशहूर है. छत्तीसगढ़ में फिल्मों की शूटिंग के लिए कई कलाकार यहां आते रहते हैं.
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा को पंसद आया बिलासपुर: गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा को भी बिलासपुर खूब भाया. महामाया मंदिर के दर्शन करने के बाद वो काफी खुश नजर आईं. मीडिया से बातचीत में सुनीता आहूजा ने कहा कि यहां की हरियाली मन को मोह लेती है, यहां के लोग भी भोले भाले हैं. गोविंदा जिस होटल में रुके हैं उस होटल के मालिक और उनके बेटे ने भी गोविंदा से के साथ अपनी सेल्फी ली है. बिलासपुर शहर के लोगों को जैसे ही खबर मिली कि उनके शहर में गोविंदा आकर रुके हैं तो उनकी एक झलक लेने के लिए लोग होटल के बाहर इंतजार करते नजर आए.