बिलासपुर: कभी-कभी एक वारदात की वजह से कई अपराध पनप जाते हैं. बिल्हा के संबलपुरी में कुछ ऐसा ही हुआ, जहां साल 2019 के सितंबर महीने में गांव के दबंग पूर्व सरपंच ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक महिला का अपहरण कर लिया था. उसके बाद भाटापारा क्षेत्र से बलात्कार की खबर सामने आई थी. इसकी शिकायत हिर्री थाना में दर्ज कराई गई थी. वहीं जांच में जुटी पुलिस ने 3 दिनों पहले आरोपी पूर्व सरपंच मनमोहन बंजारे को गिरफ्तार कर लिया. जबकि आरोपी के तीन साथी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी से गांव में तनाव का माहौल बन गया और पुलिस के जाते ही गांव के दो पक्ष आमने-सामने हो गए. इस मुद्दे को लेकर मारपीट की एक बड़ी घटना हो गई है. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी पूर्व सरपंच की तरफ से सत्रोहन बंजारे, जगतारण और राजकुमार कुर्रे सहित 10 लोगों ने हथियार से लैस होकर गांव के ही राजेश डेहरिया, नरेश कुमार चंद्रा, विशकेतु पर हमला कर दिया. इस घटना में दो लोगों को गंभीर चोट आई है.