बिलासपुर: कांग्रेस का अंतर्कलह चुनाव से पहले सार्वजनिक होता जा रहा है. ताजा मामला बिलासपुर से है. शुक्रवार कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस दोरान एक कांग्रेस नेता घायल हो गया. घायल नेता के समर्थन में यूथ कांग्रेसियों ने सिविल लाइन थाने का घेराव कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.
बातचीत के दौरान हुआ विवाद:दोनों गुटों में पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था. इसी विवाद को खत्म करने के लिए दोनों पक्षों को कांग्रेस भवन बुलाया गया था. प्रदेश यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी मामले में जांच करने पहुंचे थे. दोनों पक्षों ने पदाधिकारियों के सामने अपना पक्ष रखा. इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. समझाइश के बाद दोनों पक्ष कांग्रेस भवन से बाहर निकल गए.