बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में 15 फरवरी से कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल तो खोल दिए गए, लेकिन स्कूलों में रौनक नहीं दिख रही है. छात्रों और परिजनों के मन में आज भी कोरोना का डर है. ETV भारत ने स्कूल पहुंचकर छात्रों से बातचीत की. स्कूल न आने का कारण भी जानना चाहा.
बिलासपुर : छात्रों में दिख रहा कोरोना का डर, स्कूल आने से बच रहे छात्र - bilaspur news
बिलासपुर में स्कूल तो खोल दिए गए हैं, लेकिन छात्र बहुत कम संख्या में स्कूल पहुंच रहे हैं. छात्रों और परिजनों के मन में आज भी कोरोना का डर है.
![बिलासपुर : छात्रों में दिख रहा कोरोना का डर, स्कूल आने से बच रहे छात्र Fewer students are reaching schools DUE TO CORONA IN BILASPUR](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10706425-6-10706425-1613823935019.jpg)
मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल और देवकीनंदन दीक्षित स्कूलों का जायजा लिया गया. दोनों ही स्कूलों में छात्रों की संख्या बहुत ही कम दिखी. कई कक्षाओं में नाम मात्र छात्रों की उपस्थिति दिखी. छात्रों ने बताया कि उनके अंदर कहीं न कहीं कोरोना संक्रमण का भय है. फिर भी वो खुद को सुरक्षित करने के लिए मास्क सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहे हैं. जिले के कुल 120 हाई स्कूलों में 19 प्राइवेट स्कूल खोले गए हैं. 190 हायर सेकेंडरी स्कूलों में 112 सरकारी व 178 प्राइवेट स्कूलों को फिलहाल खोला गया है.
लौटी रौनक: 'ऑनलाइन क्लासेस से परेशान थे, अब खुलकर टीचर्स से सवाल पूछेंगे'
स्कूल खोले जाने के संबंध में गाइडलाइन
- स्कूल में एंट्री से पहले थर्मल स्क्रीनिंग से होकर गुजरना होगा.
- सर्दी बुखार या खांसी होने पर स्कूल आने पर रोक होगी. शिक्षक, छात्र, अधिकारी समेत ये नियम सभी पर लागू होंगे.
- सैनिटाइजर और मास्क लगाना अनिवार्य होगा.
- स्कूलों में सुबह होने वाली प्रार्थना फिलहाल नहीं होगी.
- कोरोना से सावधानी बरतने के लिए पीने का पानी भी छात्रों को साथ लेकर जाना होगा.
- स्कूल भी पूरे समय के बजाय 4 घंटे ही लगेंगे.
- 3 से 4 पीरियड के बाद छुट्टी दे दी जाएगी.
- जो छात्र ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहतें है वे घर पर रहकर पढ़ाई कर सकते हैं. जिनके पास ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा नहीं होगी उन्हें प्राथमिकता से उन्हें स्कूल बुलाया जाएगा.