छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर : सड़क हादसे में दो की मौत, एक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम - बिलासपुर

गौरेला थाने क्षेत्र के हर्राटोला गांव में हुए सड़क हादसे में महिला अधिकारी की मौत हो गई. वहीं दुर्घटना में घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

By

Published : Sep 20, 2019, 7:31 AM IST

Updated : Sep 20, 2019, 8:03 AM IST

बिलासपुर : तेजरफ्तार बाइक और स्कूटी की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में स्कूटी सवार महिला अधिकारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं बाइक सवार युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बिलासपुर : सड़क हादसे में दो की मौत, एक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

मामला गौरेला थाने क्षेत्र के हर्राटोला गांव का है. लालपुर गांव के फल उद्यान में पदस्थ मीनाक्षी कवर ड्यूटी खत्म होने के बाद स्कूटी से अपने घर मुरमुर जाने के लिए निकली थी.

तेज थी मोटरसाइकिल

महिला जैसे ही हर्रा टोला के पास पहुंची, उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे लालपुर निवासी यशवंत पनिका की तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से स्कूटी की भिंड़त हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए.

पढ़ें :VIDEO: देखते ही देखते जिंदा सियार को निगल गया अजगर

मौके पर ही मौत

हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आस-पास के लोगों ने 112 आपातकालीन सेवा में घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक और महिला के शव को MCH अस्पताल गौरेला ले गई.

Last Updated : Sep 20, 2019, 8:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details