बिलासपुर :राज्य महिला आयोग की 155वीं जनसुनवाई बिलासपुर में हुई. जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभा भवन में सुनवाई की गई. आयोग के सामने 30 मामले रखे गए थे. जिसमें कई मामलों में पहले से ही कोर्ट में मामला चल रहा है. जिन्हें नस्तीबद्ध किया गया. इसमें जिले से प्राप्त 30 शिकायतों पर आयोग ने सुनवाई की. प्रमुख रूप से आयोग के समक्ष सबसे ज्यादा मामले डॉक्टरों और डॉक्टरों से संबंधित आए. इसमें एक मामले में डॉक्टर रेडियोलॉजिस्ट के खिलाफ मृतिका के भाई आवेदक के रूप में शिकायत की है. जिसमें गलत सोनोग्राफी रिपोर्ट देने के कारण महिला की मौत की शिकायत की गई है.
क्या था मामला : इस मामले में बताया गया कि एक महिला की प्रेग्नेंसी के दौरान हुए सोनोग्राफी में दो बच्चे होने की जानकारी दी गई. बाद में जब दूसरी जगह सोनोग्राफी कराया गया तो महिला के पेट मे 3 बच्चे थे. इस मामले में महिला की डिलिवरी हुई. जिसमें 3 बच्चे हुए जिसके कारण महिला की स्थिति खराब होने से मौत हो गई. इस मामले में आवेदक ने शिकायत की है कि यदि पहले सोनोग्राफी में जानकारी मिल जाती तो वैसे ही इलाज और देखरेख करते तो मरीज की मौत नही होती. मृतिका के भाई ने बताया कि मृतिका के 3 बच्चे हैं और उनका पालन पोषण नहीं किया जा सकता.
सिम्स मेडिकल कॉलेज के डीन के खिलाफ शिकायत :आयोग के सामने डॉक्टर से जुड़ा दूसरा मामला आया. जिसमे दो अलग- अलग अस्पताल के डॉक्टरों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की है. वहीं तीसरे प्रमुख मामले में सिम्स मेडिकल कॉलेज के डीन के खिलाफ सिम्स की ही एक डॉक्टर ने शिकायत की है. इसमें महिला डॉक्टर ने डीन पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, झूठी शिकायत, बार- बार नोटिस देने का आरोप लगाया है. मामले में आयोग ने दोनों पक्षों को 15 फरवरी तक शिकायत से संबंधित समस्त दस्तावेज जमा करने और स्पेशल कमेटी गठित कर रायपुर में मामले की सुनवाई करने के निर्देश दिए हैं.