बिलासपुर: सिविल लाइन थाना क्षेत्र की एक महिला डॉक्टर करीब 1 लाख की ठगी का शिकार हो गई है. सिविल लाइन क्षेत्र के नेहरू नगर में रहनें वाली ऋतु नायक एक डेंटिस्ट हैं. जिनका भतीजा रायगढ़ में रहता है. 24 मार्च को उन्होंने अपने भतीजे के लिए एक एप के जरिए पिज्जा ऑर्डर किया. महिला डॉक्टर अपने भतीजे को सरप्राइज देना चाहती थीं. जिसके लिए डोमिनोज के डिलीवरी बॉय का नंबर ऑनलाइन सर्च किया. इस नंबर पर बात करने पर ठग ने पहले ऋतु नामक महिला से 5 रुपये ट्रांसफर कराए.
डिलवरी बॉय बनकर शिकार
थोड़ी देर बाद डोमिनोज के डिलीवरी बॉय का फोन आया तो डॉक्टर ने उससे रुपये के बारे में पूछा. इस पर डिलीवरी बॉय ने कहा कि ऐसी किसी तरह की पॉलिसी नहीं है. फिर महिला एसबीआई पहुंची और इसकी जानकारी दी.