छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: धारदार हथियार से पिता-पुत्र की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार - murder in Bilaspur

बिलासपुर के मस्तूरी ग्राम कर्रा में 2 लोगों की धारदार हथियार से हत्या हुई है. पुलिस ने हत्या के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्या में उपयोग किए गए हथियार भी बरामद किया गया है.

Father-son murdered with sharp weapon
हत्या के 3 आरोपी गिरफ्त में

By

Published : Jul 2, 2020, 7:15 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 9:32 PM IST

बिलासपुर: मस्तूरी के ग्राम कर्रा में प्रेम प्रसंग को लेकर हुए विवाद में दो लोगों की हत्या हो गई है. पुलिस ने हत्या के आरोप में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों पर हत्या की धारा के तहत अपराध दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम कर्रा में 2 लोगों की हत्या हुई है. यहां रहने वाले शिवलाल का गांव में ही रहने वाली एक नाबालिग लड़की से प्रेम-प्रसंग था. इस बात को लेकर लड़का और लड़की के परिवारों के बीच अक्सर विवाद की स्थिति बनी रहती थी. बुधवार की शाम किसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच झगड़ा शुरू हो गया जो रातभर चलता रहा. गुरुवार की सुबह लड़की के परिजनों ने गांव के बाहर लड़के के बड़े भाई सेवालाल केवट और पिता सोनू केवट पर धारदार हथियार से हमला किया, जिसमें दोनों की मौके पर मौत हो गई.

हत्या के 3 आरोपी गिरफ्त में

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में धर्मेंद्र केवट, दिलीप केवट और मनोज केवट शामिल हैं. बता दें हत्या में उपयोग किए गए हथियार को भी पुलिस ने बरामद किया है.

पढ़ें:जशपुर: व्यवसायी दंपति पर चाकू से हमला, इलाज के दौरान दोनों की मौत

प्रदेश में बढ़ रहे अपराध

बता दें कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में अपराध तेजी से बढ़े हैं. आए दिन हत्या और दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं. जशपुर में एक कारोबारी दंपति पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिसमें दोनों की मौत हो गई. जिसके आरोपी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं.

Last Updated : Jul 2, 2020, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details