बिलासपुर:bilaspur crime news बिलासपुर में आम जनता और जनप्रतिनिधि के बीच विकास कार्यों को लेकर नोकझोंक तो होती ही रहती है. बिलासपुर के सिरगिट्टी के वार्ड नं 11 में पिता पुत्र के खिलाफ पार्षद से पिटाई का आरोप लगा है. घटना में पार्षद के साथ उसकी पत्नी को भी चोट आई है. पार्षद ने मामले की रिपोर्ट सिरगिट्टी थाने में दर्ज कराई है.
यह है पूरा मामला:दर्ज शिकायत के अनुसार बिलासपुर नगर निगम के सिरगिट्टी के वार्ड नं 11 के पार्षद रवि साहू ने अपने वार्ड में सीसी रोड, शेड जैसे कामों को कराने के लिए सरकारी प्रोसेस में रखा था. इसी के तहत वार्ड मे रोड बनना है. घटना वाले दिन पार्षद रवि साहू उस जगह पर गया हुआ था जहां निर्माण होना है. इसी बीच रोड बनाने मे देरी होने की बात को लेकर वार्ड के ही रहने वाले सौरभ पांडे और उसके पिता सुदेश पांडे ने पार्षद रवि से सड़क के संबाध में पूछताछ की. जिस पर पार्षद ने 90 दिनों के भीतर काम को पूरा कराने की बात कही.