गौरेली-पेंड्रा-मरवाही: सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल गौरेला स्थित जोगी निवास पहुंच चुके हैं. अजीत जोगी की अंतिम यात्रा बिलासपुर के मरवाही सदन से निकल चुकी है. अपने मुखिया को श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और आमजन जुटे हुए हैं.
अजीत जोगी का अंतिम संस्कार उनके गृहग्राम जोगीसार में किया जाएगा. जोगीसार में भी अजीत जोगी के समर्थक, पार्टी कार्यकर्ता, नेता और मंत्री उनके अंतिम दर्शन के लिए जुटे हुए हैं.