बिलासपुर: तखतपुर में घर की सेप्टिक टैंक साफ करने के लिए टैंक में उतरे पिता, पुत्र की दम घुटने से मौत हो गई. यह घटना सकरी थाना क्षेत्र के संबलपुरी गांव की है. जहां घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सकरी पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत संबलपुरी में रहने वाले राजाराम कौशिक और पुत्र रोहिता कौशिक रविवार की सुबह सैप्टिक टैंक भर जाने के कारण उसे खाली करने टैंक में उतरे थे. पर सेप्टिक टैंक में गैस भरी होती है वो इस बात से अनजान थे. जैसे ही सेप्टिक टैंक साफ करने उतरे उनका दम घुटने लगा और दोनों बेहोश हो गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.