छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VVIP काफिले में चल रही पेट्रोंलिग वाहन ने बाइक को मारी ठोकर, बाप-बेटी घायल

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के VVIP काफिले में चल रही पुलिस पेट्रोलिंग वाहन ने एक बाइक सवार को ठोकर मारी दी, जिससे 4 साल की बच्ची सहित उसके पिता को गंभीर चोट आई है. फिलहाल दोनों का इलाज जारी है.

road-accident
सड़क हादसा

By

Published : Oct 28, 2020, 9:59 AM IST

Updated : Oct 28, 2020, 3:14 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:जिले के VVIP काफिले में चल रही पुलिस पेट्रोलिंग वाहन ने मंगलवार को एक बाइक सवार को जोरदार ठोकर मारी दी, जिससे 4 साल की बच्ची सहित उसके पिता को गंभीर चोट आई है. हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां बच्ची के पिता की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.

पेट्रोंलिग वाहन ने बाइक को मारी ठोकर

पूरी घटना पेंड्रा थाना क्षेत्र के पेंड्रा-मरवाही मुख्यमार्ग की है, जहां से अंधियारखोर के रहने वाले सुनील यादव और उसकी पत्नी दिव्या यादव अपने दो बच्चों के साथ बाइक में कुडकई गांव जा रहे थे. इसी दौरान मुख्यमार्ग पर स्थित राय पेट्रोल पंप के पास VVIP काफिले में चल रही पुलिस पेट्रोंलिग वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के बाद भी VVIP के काफिले में चल रही पेट्रोलिंग वाहन नहीं रुकी. हालांकि अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि VVIP गाड़ी में कौन था.

पढ़ें:बेमेतरा: अतरिया रोड पर खड़े ट्रक से टकराई कार, ड्राइवर की मौके पर ही मौत

हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां सुनील यादव और उसकी 4 साल की बच्ची को प्राथमिक इलाज के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.

छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे सड़क हादसे

छत्तीसगढ़ में अनलॉक की प्रक्रिया के बाद से तेजी से हादसे बढ़े हैं. आए दिन लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं. हाल के दिनों में कई दर्दनाक हादसे हुए हैं. 27 अक्टूबर को ही खल्लारी मंदिर से माता के दर्शन कर वापस लौट रहे तीन लोग सड़क हादसे के शिकार हो गए. हादसा इतना खतरनाक था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

भारत में सड़क दुर्घटना के आंकड़े

  • हर साल सड़क दुर्घटना में 3% का इजाफा हो रहा है.
  • सड़क हादसे के शिकार होने वाले 78% लोग 20 से 40 साल की उम्र के होते हैं.
  • हर साल 5 लाख लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं.
  • हर साल सड़क हादसे से करीब 1 लाख 10 हजार लोगों की मौत होती है.
Last Updated : Oct 28, 2020, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details