छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में पापी पिता गिरफ्तार, बेटी से रेप और दरिंदगी का आरोप - तखतपुर रेप केस

बिलासपुर के तखतपुर में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर अपनी ही बेटी से रेप का आरोप है.

takhatpur rape case
पिता पर रेप का आरोप

By

Published : Nov 1, 2020, 10:18 PM IST

बिलासपुर/तखतपुर: बिलासपुर से समाज को सन्न कर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी बेटी को हवस का शिकार बनाया. पुलिस के मुताबिक आरोपी की दो पत्नियां है. वह शनिवार को अपनी 13 साल की बेटी का इलाज कराने बिलासपुर ले गया था. वहां से लौटते वक्त उसने सुनसान इलाके में बेटी के साथ घिनौनी हरकत की है. उसके बाद आरोपी एक वाहन में बैठकर फरार हो गया. पीड़िता को उसने वहीं छोड़ दिया. जिसके बाद मासूम बच्ची रोती बिलखती मां के पास पहुंची और सारी बातें मां को बताई.

पीड़िता की मां ने सामाजिक संगठन के लोगों के साथ मिलकर अपने आरोपी पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को धरसींवा से गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक आरोपी कबाड़ी वाले वाहन में काम करता है. और वह उसी गाड़ी से फरार हुआ था. पुलिस ने डायल 112 की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब आरोपी को तखतपुर लेकर आई है. जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहां से उसे पुलिस रिमांड पर लेगी और पूछताछ करेगी.

पढ़ें-कोरबा: 8 साल की बच्ची से रेप की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में बढ़ रही रेप की वारदातें

छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म की वारदातें रूकने का नाम नहीं ले रही है. एक दिन पहले ही कोरबा के अमरैय्यापारा में एक 8 साल की बच्ची के साथ रेप करने की कोशिश की गई. बच्ची के परिजनों ने मामले की जानकारी लगते ही थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू की. आरोपी युवक फरार होने की तैयारी कर रहा था, तभी पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा. रेप के और भी केस है जो प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details