बिलासपुर/तखतपुर: बिलासपुर से समाज को सन्न कर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी बेटी को हवस का शिकार बनाया. पुलिस के मुताबिक आरोपी की दो पत्नियां है. वह शनिवार को अपनी 13 साल की बेटी का इलाज कराने बिलासपुर ले गया था. वहां से लौटते वक्त उसने सुनसान इलाके में बेटी के साथ घिनौनी हरकत की है. उसके बाद आरोपी एक वाहन में बैठकर फरार हो गया. पीड़िता को उसने वहीं छोड़ दिया. जिसके बाद मासूम बच्ची रोती बिलखती मां के पास पहुंची और सारी बातें मां को बताई.
पीड़िता की मां ने सामाजिक संगठन के लोगों के साथ मिलकर अपने आरोपी पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को धरसींवा से गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक आरोपी कबाड़ी वाले वाहन में काम करता है. और वह उसी गाड़ी से फरार हुआ था. पुलिस ने डायल 112 की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब आरोपी को तखतपुर लेकर आई है. जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहां से उसे पुलिस रिमांड पर लेगी और पूछताछ करेगी.