छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सब्जी बाजार की मांग को लेकर किसानों का हंगामा, महापौर को बताई समस्या - महापौर के पास पहुंचे किसान

बिलासपुर में किसानों ने सब्जी बाजार की मांग को लेकर महापौर से मुलाकात की है. ताकि उनकी सब्जी के फसल की बिक्री हो सके.

Farmers reached mayor demanding vegetable market in Bilaspur
महापौर के सामने किसानों का हंगामा

By

Published : Feb 3, 2020, 8:59 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 10:53 PM IST

बिलासपुर:सब्जी बाजार की मांग को लेकर मंगला और आसपास क्षेत्रों के किसानों ने महापौर से मुलाकात की है. किसानों ने जल्द से जल्द सब्जी बाजार मुहैया कराने की मांग महौपार से की है. करीब 100 सब्जी किसान, बाजार ना होने की समस्या और विक्रेताओं की दबंगई की शिकायत लेकर महापौर के पास पहुंचे थे.

महापौर के सामने किसानों का हंगामा

बृहस्पति बाजार में मंगला और अन्य क्षेत्र के किसान अपनी दुकाने लगाकर सब्जियां बेचते थे. इस जगह को लेकर लंबे समय से बृहस्पति बाजार के विक्रेताओं और इन किसानों के बीच झड़प होती रहती थी. सोमवार को ऐसी एक झड़प से विक्रेता संघ ने नाराज हो कर बाजार को बंद कर दिया. वहीं कुछ विक्रेताओं से इस मामले में विवाद भी हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ गई.

पढ़ें- बिलासपुर : महिला की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप

इस झड़प में सब्जी बाजार की मांग को लेकर जब किसान महापौर रामशरण यादव के पास पहुंचे तो उन्होंने इस मामले को सुलझाने के लिए अधिकारियों से चर्चा करने की बात कह डाली. जिसपर किसान नाखुश होकर महापौर के दरबार से वापस लौट गए.

Last Updated : Feb 3, 2020, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details