पेंड्रा:गौरेला के खोडरी धान खरीदी केंद्र में बदइंजामी का आलम है. धान का उठाव नहीं होने के कारण काफी मात्रा में धान का जमाव खरीदी केंद्र में हो गया है. प्रबंधक की माने तो राइस मिलर मनमानी कर रहें हैं. डीओ कटने के बाद भी धान का उठाव नहीं कर रहें हैं, जिसके कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है.
पढ़ें: धान खरीदी पर किसानों को बरगला रही BJP: सीएम बघेल
गौरेला के खोडरी धान खरीदी केंद्र में धान खरीदी शुरू होने के बाद किसान और प्रबंधक दोनों परेशान हैं. खरीदी के बाद धान का उठाव सही समय पर नहीं हो रहा है. डीओ राइस मिलर को काटा गया, जिसके लिए अनुबंध गौरेला के यश मॉर्डन राइस मिल को जवाबदारी दी गई. समय सीमा में वो खरीदी केंद्रों से धान का उठाव कराएं. बावजूद इसके राइस मिलर ऐसा नहीं कर रहें हैं.