छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी बंद होने से किसान परेशान, आत्मदाह की चेतावनी - paddy buying closed

गौरेला, पेंड्रा और मरवाही में बारदाना की कमी से धान खरीदी लगभग बंद है. इसके कारण किसानों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. बारदाने की कमी को दूर करने और धान खरीदी फिर से शुरू करने के लिए किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही धान खरीदी न होने पर किसानों ने आत्मदाह की चेतावनी दी है.

Farmer upset over purchase of paddy in bilaspur
धान खरीदी बंद

By

Published : Feb 18, 2020, 5:17 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 8:56 PM IST

बिलासपुर:बारदानों की कमी के चलते पिछले कई दिनों से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में धान खरीदी बंद है. इससे कारण किसानों में नाराजगी है. गौरेला के किसानों ने विरोध करते हुए प्रशासन को ज्ञापन देकर खरीदी शुरू न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है.

धान खरीदी को लेकर किसानों का प्रदर्शन

जिले में किसानों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शन करते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. प्रशासन ने जल्द व्यवस्था कर धान खरीदी प्रारंभ करने की बात कही है. धान खरीदी समाप्त होने में महज दो दिन शेष है, पर बात करें गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की तो यहां पिछले कई दिनों से धान खरीदी बंद है. यहां के 13 समितियों में से 12 में पिछले कई दिनों से बारदाना खत्म हो गया है, इससे धान खरीदी बंद है और किसान अपना धान नहीं बिकने से परेशान हैं. नाराज किसानों ने मंगलवार को खरीदी केंद्रों में धान खरीदी नहीं होने से परेशान होकर मरवाही में प्रदर्शन किया है.

जल्द बारदानों की कमी होगी पूरी

कुछ किसान और स्थानीय जनप्रतिनिधि जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे हैं. किसानों की मानें तो उनका टोकन लंम्बे समय से कट गया है, लेकिन बारदानों की कमी के चलते धान नहीं खरीदा जा रहा है. किसान कई बार अपने धान लेकर खरीदी केंद्र पहुंचे चुके हैं, पर खरीदी केंद्र से उन्हें वापस अपने धान घर ले जाना पड़ रहा है. वहीं प्रशासन की मानें तो उन्हें मामले की जानकारी है और वे शासन स्तर पर उच्च अधिकारियों से चर्चा भी कर रहे हैं और जल्द बारदानों की व्यवस्था करने की बात कही है.

Last Updated : Feb 18, 2020, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details