छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तखतपुर SI हेमसागर पटेल का विदाई समारोह, नागरिकों ने किया सम्मान - तखतपुर न्यूज

तखतपुर थाना के SI हेमसागर पटेल का विदाई समारोह आयोजित किया गया. इसमें पुलिसकर्मियों के साथ नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

Farewell ceremony organised for Takhatpur SI Hemsagar Patel
SI का विदाई समारोह

By

Published : Mar 19, 2020, 10:58 AM IST

Updated : Mar 19, 2020, 12:36 PM IST

बिलासपुर: तखतपुर थाना के SI हेमसागर पटेल का ट्रांसफर बिलासपुर होने के बाद, टीआई पारस पटेल ने विदाई समारोह का आयोजन किया. इस मौके पर पुलिसकर्मियों के साथ नगर के व्यापारी, पत्रकार, उपस्थित रहे.

समारोह के दौरान व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा कि 'पटेल जी का कार्य सदैव सराहनीय रहा जो काबिले तारीफ है.' TI पारस पटेल ने कहा कि 'मुझे आए अभी एक महीना हुआ है इतने दिन में SI हेमसागर पटेल से काफी लगाव हो गया है. इस तरह से अचानक तबादला होना एक चौंका देने वाली बात है.'

हेमसागर का किया सम्मान

समारोह में SI हेमसागर पटेल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि 'नगर के सभी लोगों से अच्छा तालमेल रहा. नगरवासियों की ओर से मुझे हमेशा सहयोग मिला. मैं यहां से मिले स्नेह और सम्मान को हमेशा याद रखूंगा. मैं यही आशा रखता हूं चाहे मैं कहीं भी रहूं आप लोगो का प्यार हमेशा बना रहे.' इस मौके पर थाना परिवार से सभी ने हेमसागर को आगे के लिए शुभकामनाएं दी. आखिर में थाना परिवार और व्यापारियों ने हेमसागर को भेंट देकर सम्मानित किया.

Last Updated : Mar 19, 2020, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details