तखतपुर: बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान फानी FANI का असर अब राज्य के कई इलाकों में देखने को मिल रहा है. तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में FANI ने दस्तक दे दी है. तेज आंधी तूफान के बाद यहां पर झमाझम बारिश हुई.
तखतपुर पहुंचा FANI,झमाझम बारिश ने लोगों को दी गर्मी से राहत - बारिश
तखतपुर पहुंचा FANI तूफान.
FANI तूफान का असर
FANI तूफान का असर छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में देखने को मिल रहा है. तूफान के कारण तखतपुर में मौसम में बदलाव हुआ. तेज आंधी तूफान के साथ इलाके में लगातार एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली.
तेज आंधी तूफान से ग्रामीण क्षेत्र अस्त-व्यस्त हो गया है. हालांकि अब तक किसी जनहानि के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
Last Updated : May 4, 2019, 3:56 PM IST