Bilaspur News : लव मैरिज के बाद परिवार का विरोध, सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस में युवती ने दिया धरना - सिटी मजिस्ट्रेट
Bilaspur News बिलासपुर में युवती के किसी अन्य धर्म के लड़के से शादी करने का परिवार वाले विरोध कर रहे हैं. युवती प्रशासन के पास गुहार के लिए पहुंची तो. युवती को सिटी मजिस्ट्रेट ने नारी निकेतन में भेजने के आदेश दिए.जिसके बाद वो अपने पति के साथ धरने पर बैठ गई.
लव मैरिज के बाद परिवार का विरोध
By
Published : Jul 7, 2023, 7:48 PM IST
|
Updated : Jul 8, 2023, 6:24 AM IST
बिलासपुर : जिला कलेक्टर दफ्तर के पास सिटी मजिस्ट्रेट के सामने जमकर ड्रामा हुआ. एक युवती ने किसी अन्य समुदाय के युवक से प्रेम विवाह किया है. जिसका घरवाले विरोध कर रहे हैं. अब युवती घरवालों के मना करने के बाद भी युवक के साथ रहने की जिद पर अड़ी है. इसलिए युवती का परिवार उसे लेकर सिटी मजिस्ट्रेट दफ्तर पहुंचा था.जहां युवती की मां के आपत्ति करने के बाद युवती को नारी निकेतन में भेजने के आदेश दिए गए हैं.
कलेक्टर पर धरने पर बैठी युवती : युवती को नारी निकेतन भेजने का आदेश जारी करते ही नाटक शुरु हो गया. युवती अपने पति के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में ही जमीन पर धरने पर बैठ गई और बयान कराने की मांग करने लगी.
परिवार वालों से खतरे की बात : इस दौरान मीडिया से बात करते हुए युवती ने बताया कि उसने दो जुलाई को भागकर रायपुर में शादी की है. लेकिन अभी भी उसे परिवार और रिश्तेदारों से जान का खतरा महसूस हो रहा .सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस में युवती ने अपने पति के साथ रहने की बात कहकर जिद करने लगी. फिलहाल दोनों पक्ष के लोगों को समझाया गया है.
पहले भी आ चुका है मामला : इससे पहले तोरवा थाना क्षेत्र में इसी तरह का मामला सामने आया था. जिसमें एक युवती का प्रेम संबंध एक खास धर्म के युवक के साथ था. जो कुछ दिनों पहले घर पर बिना बताए युवक के साथ रायपुर चली गई थी. इस पर युवती के परिजनों ने अपहरण की आशंका जाहिर कर युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज कराने थाने का घेराव किया था.बाद में जानकारी आई कि युवती अपने मर्जी से युवक के साथ रहना चाहती है. मामले में भी तोरवा थाने में भारी गहमागहमी का माहौल था.