छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चंद्रिका तिवारी मौत मामला: परिजनों ने किया थाने का घेराव, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

मंगलवार को चंद्रिका के परिजन उनका शव लेकर मरवाही थाना पहुंचे और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

मृतक की पत्नी

By

Published : Apr 9, 2019, 12:49 PM IST

चंद्रिका तिवारी मौत मामला

बिलासपुर: भाजपा नेता चंद्रिका तिवारी की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मंगलवार को चंद्रिका के परिजन उनका शव लेकर मरवाही थाना पहुंचे और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पूरा मामला बिलासपुर के मरवाही थाने का है. मंगलवार की सुबह चंद्रिका तिवारी के परिजन कुछ स्थानीय लोगों के साथ शव लेकर थाने पर प्रदर्शन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपी थानेदार के पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

आपके बता दें जमीन विवाद को लेकर मरवाही थाना लाए गए भाजपा नेता चंद्रिका तिवारी की रतनपुर के पास मौत हो गई थी. मामले में परिजनों ने आरोप लगाया है कि थाने में पुलिस की पिटाई के कारण उनकी तबीयत बिगड़ने से मौत हुई थी. जबकि पुलिस ने ऐसी किसी भी बात से इंकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details