बिलासपुर :जिले में पुलिस विभाग की ओर से कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को मास्क बांटने का काम किया जा रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मास्क की डिमांड बढ़ गई है. जिसे पूरा करने के लिए पुलिस विभाग ने एक विशेष पहल की है.
पुलिस कर्मचारी इस स्थिति में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चेकिंग और नाकाबंदी का काम कर रही हैं और लोगों को मास्क पहनने की हिदायत भी दे रही हैं. इसके अलावा अधिकारियों ने जरूरतमंद लोगों को चेकिंग प्वॉइंट पर मास्क पहनाने के निर्देश दिए हैं.