छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Gaurella Pendra Marwahi : आबकारी विभाग पर आरोप, टारगेट पूरा करने के लिए की झूठी कार्रवाई - गौरेला पेंड्रा मरवाही

छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जिलों में आदिवासी समुदाय के लोगों को पांच लीटर शराब बनाकर पीने की इजाजत सरकार के नियमों में स्पष्ट लिखा हुआ है. इन सभी नियम कायदों को ताक पर रखकर गौरेला पेंड्रा मरवाही आबकारी विभाग आदिवासी परिवारों पर लगातार आबकारी एक्ट पर प्रकरण का टारगेट पूरा करने के नाम पर कार्रवाई कर रहा है.

Etv Bharat
टारगेट पूरा करने के लिए की झूठी कार्रवाई

By

Published : Feb 25, 2023, 2:38 PM IST

टारगेट पूरा करने के लिए की झूठी कार्रवाई का आरोप

गौरेला पेंड्रा मरवाही :आबकारी विभाग पर बुजुर्ग महिला दंपत्ति के ऊपर फर्जी आबकारी एक्ट का मामला बनाते हुए घर में घुसकर पिटाई करने का मामला सामने आया है. पीड़ित दंपत्ति पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है. पीड़ित बुजुर्ग दंपत्ति का आरोप है कि ''आबकारी विभाग के कर्मचारी खुद शराब के नशे में थे. हमारे घर न शराब बनाई जाती है और ना हीं बेची जाती इसके बाद भी झूठा प्रकरण बना मेरे पति को आबकारी विभाग जेल भेज दिया वही बुजुर्ग महिला को थाने से इंसाफ के लिए न्यायालय जाने की सलाह दे दी है.''



कहां लग रहे हैं झूठी कार्रवाई करने के आरोप :बीते दिनों भी ऐसी ही एक कार्यवाई करने के लिए पेंड्रा की आबकारी टीम पेंड्रा क्षेत्र के बसंतपुर के मनडुमरा पारा पहुंची. जहां के निवासी बुजुर्ग दंपत्ति पंचराम, सुखमती के घर आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर पहले तो काफी हो हल्ला मचाया. जब उन्हें कहीं से कच्ची शराब नहीं मिली तो घर में पड़ी खाली पानी की बोतल और प्लास्टिक के जार की जब्ती बनाई गई है. पंचराम के खिलाफ 16 लीटर कच्ची शराब का मामला बना कर पंचराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें-मरवाही के खंता पिपरिया में चीता दिखने की खबर

बुजुर्ग लगा रहे आबकारी विभाग पर आरोप :बुजुर्ग दंपत्ति का आरोप है कि आबकारी विभाग की टीम जब उनके घर में दबिश दी तो वे लोग खुद शराब के नशे में थे. 61 साल की बुजुर्ग महिला सुखमती की डंडे से पिटाई करते हुए घर से बाहर निकाल दिया. पूरे मामले की शिकायत बुजुर्ग महिला ने पुलिस अधीक्षक से की. लेकिन वहां से उन्हें थाने भेज दिया गया. जहां पर पुलिस ने महिला का डॉक्टरी मुलाहिजा करवाते हुए 155 का दस्तावेज थमा कर खाना पूर्ति करते हुए पीड़ित महिला को न्यायालय की शरण में जाने की सलाह दे दी. वहीं मामले में जब हमने आबकारी विभाग के अधिकरियों से संपर्क किया तो उन्होंने विधिवत कार्यवाई करते हुए शराब जब्ती की बात कही. लेकिन 61 साल की बुजुर्ग महिला की डंडे से पिटाई किये जाने की बात को भी सिरे से नकार दिया. जबकि महिला ने रो रोकर आप बीती बतलाई और पिटाई के निशान को भी कैमरे के सामने दिखाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details