गौरेला पेंड्रा मरवाही :आबकारी विभाग पर बुजुर्ग महिला दंपत्ति के ऊपर फर्जी आबकारी एक्ट का मामला बनाते हुए घर में घुसकर पिटाई करने का मामला सामने आया है. पीड़ित दंपत्ति पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है. पीड़ित बुजुर्ग दंपत्ति का आरोप है कि ''आबकारी विभाग के कर्मचारी खुद शराब के नशे में थे. हमारे घर न शराब बनाई जाती है और ना हीं बेची जाती इसके बाद भी झूठा प्रकरण बना मेरे पति को आबकारी विभाग जेल भेज दिया वही बुजुर्ग महिला को थाने से इंसाफ के लिए न्यायालय जाने की सलाह दे दी है.''
कहां लग रहे हैं झूठी कार्रवाई करने के आरोप :बीते दिनों भी ऐसी ही एक कार्यवाई करने के लिए पेंड्रा की आबकारी टीम पेंड्रा क्षेत्र के बसंतपुर के मनडुमरा पारा पहुंची. जहां के निवासी बुजुर्ग दंपत्ति पंचराम, सुखमती के घर आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर पहले तो काफी हो हल्ला मचाया. जब उन्हें कहीं से कच्ची शराब नहीं मिली तो घर में पड़ी खाली पानी की बोतल और प्लास्टिक के जार की जब्ती बनाई गई है. पंचराम के खिलाफ 16 लीटर कच्ची शराब का मामला बना कर पंचराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.