छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Fake Company Director Arrested: फर्जी कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार, दोगुना मुनाफे का झांसा देकर की ठगी

Fake Company Director Arrested बिलासपुर में दोगुना मुनाफा का झांसा देकर की ठगी करने वाले फर्जी कंपनी के डायरेक्टर पकड़ा गया है. सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी डयरेक्टर को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर आगे जांच में जुटी है.

Fake Company Director Arrested in Bilaspur
फर्जी कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार

By

Published : Jul 12, 2023, 2:08 PM IST

बिलासपुर: मंगलवार को बिलासपुर के सिविल लाइन पुलिस ने फर्जी कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी लोगों को डबल मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी कर रहा था. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी. इस बीच मुूखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने मंगला दीनदयाल कॉलोनी में दबिश देकर फर्जी डायरेक्टर अब्दुल जाकिर जिलानी को गिरफ्तार कर लिया.

पैसा डबल कर ने का झांसा देकर की ठगी: सिविल लाइन पुलिस के अनुसार, मंगला के दीनदयाल कॉलोनी निवासी अब्दुल जाकिर जिलानी 45 वर्ष ने कुद को एक प्राइवेट कंपनी का डायरेक्टर बताया. उसने रतनपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले किरण कुमार कश्यप और अन्य लोगों को कंपनी में पैसा लगाने पर डबल मुनाफा कमाने का लालच दिया. आरोपी ने प्रार्थी के अलावा अन्य लोगों से करीब 53 लाख रुपए रकम डबल करने के नाम पर लिया. जो तय समय पूरा होने के बाद भी वापस नहीं किया गया.

फर्जी कंपनी के नाम पर देता था झांसा: आरोपी ने अपने आप को कथित डिस्टर्ब मनी कमोडिटीज कंपनी प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर बताकर लोगों को झांसे में लिया था. जिसके बाद उसने कई लोगों से रूपये ले लिया था. जिसके बाद वह कार्यालय बंद कर भाग गया.

Rajnandgaon News: चिटफंड कंपनी के निवेशकों ने दी चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी
Bilaspur News: चिटफंड कंपनी का फरार डायरेक्टर कोलकाता से गिरफ्तार
Chit Fund Scam: बिलासपुर में चिटफंड की फिर खुलेंगी फाइलें

फर्जी कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार: प्रार्थी के रिपोर्ट पर बिलासपुर के सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी अब्दुल जाकिर जिलानी के खिलाफ अपराध दर्ज किया. पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर फर्जी डायरेक्टर की तलाश शुरु की. मुखबिर से सूचना मिलने पर मंगलवार देर रात को पुलिस ने मंगला दीनदयाल कॉलोनी में दबिश दी. जहां से फर्जी कंपनी के डायरेक्टर अब्दुल जाकिर जिलानी को पकड़कर उसे न्यायालय में पेश किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details