बिलासपुर: मंगलवार को बिलासपुर के सिविल लाइन पुलिस ने फर्जी कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी लोगों को डबल मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी कर रहा था. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी. इस बीच मुूखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने मंगला दीनदयाल कॉलोनी में दबिश देकर फर्जी डायरेक्टर अब्दुल जाकिर जिलानी को गिरफ्तार कर लिया.
पैसा डबल कर ने का झांसा देकर की ठगी: सिविल लाइन पुलिस के अनुसार, मंगला के दीनदयाल कॉलोनी निवासी अब्दुल जाकिर जिलानी 45 वर्ष ने कुद को एक प्राइवेट कंपनी का डायरेक्टर बताया. उसने रतनपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले किरण कुमार कश्यप और अन्य लोगों को कंपनी में पैसा लगाने पर डबल मुनाफा कमाने का लालच दिया. आरोपी ने प्रार्थी के अलावा अन्य लोगों से करीब 53 लाख रुपए रकम डबल करने के नाम पर लिया. जो तय समय पूरा होने के बाद भी वापस नहीं किया गया.