छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में कोरोना के मोर्चे पर अच्छी पहल, पोस्ट कोविड मरीजों के इलाज की सुविधा शुरू - पोस्ट कोविड के ओपीडी की सुविधा

कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद भी कुछ समस्याएं होती है. स्वास्थ्य विभाग पोस्ट कोविड मरीजों के इलाज के लिए सुविधा मुहैया कराने की पहल कर रहा है.

treatment of post covid patients
सीएमएचओ कार्यालय, बिलासपुर

By

Published : Nov 27, 2020, 9:47 PM IST

Updated : Nov 27, 2020, 11:05 PM IST

बिलासपुर: स्वास्थ्य विभाग पोस्ट कोविड मरीजों के इलाज के लिए सुविधा मुहैया करा रहा है. जिले के सबसे बड़े सिम्स अस्पताल में यह सुविधा फिलहाल मिल रही है. आनेवाले दिनों में जिला अस्पताल में भी पोस्ट कोविड के ओपीडी की सुविधा की शुरुआत हो सकेगी.

बिलासपुर में पोस्ट कोविड मरीजों के इलाज की सुविधा

कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के बाद बड़े पैमाने पर कोविड के ठीक हुए मरीज कई और बीमारियों से ग्रसित हो रहे थे. ऐसे मरीजों की संख्या शहर में बढ़ती जा रही थी. जिसके बाद बिलासपुर में अब पोस्ट कोविड मरीजों के इलाज के लिए ओपीडी सुविधा शुरू करने की खबर सामने आई है. स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे मरीजों के इलाज के लिए फिलहाल सिम्स अस्पताल में एक अलग से ओपीडी खोल रखा है. जिसमें कोविड मरीजों के ठीक होने के बाद भी बेहोशी की शिकायत,चक्कर आना,जोड़ों में दर्द,मानसिक तनाव, डिप्रेशन के लक्षण जैसी शिकायत सामने आ रही थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने यह कदम उठाया है. जल्द ही इस सुविधा का विस्तार जिला अस्पताल में भी दिखेगा.

पढ़ें:कवर्धा: कुंडा गांव में कोरोना को भूले लोग, जगराता में सोशल डिस्टेंसिंग का बना मजाक

फिर बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ

जिले में फिर से कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दिखने लगी है. बीते 24 घंटे में 150 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है. नवंबर के शुरुआत में कोरोना संक्रमण का दर कम हो गया था और आंकड़ा प्रतिदिन 100 से कम हो गया था, लेकिन एक बार फिर पूरे देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी नजर आने लगी है और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.

कारगर साबित होगी सुविधा

जिले में अबतक 1 लाख 10 हजार 717 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है, जिसमें 15 हजार 467 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मौजूदा स्थिति में बिलासपुर में 973 कोरोना एक्टिव मरीज हैं. जिसमें 180 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और अबतक 265 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में पोस्ट कोविड मरीजों के इलाज के लिए यह सुविधा सचमुच कारगर साबित होगी.

Last Updated : Nov 27, 2020, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details