छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एसडीओपी का फेसबुक अकाउंट हैक, हैकर मांग रहे पैसे - एसडीओपी आशीष अरोरा का फेसबुक हैक

बिलासपुर के डीएसपी और कोटा क्षेत्र के एसडीओपी आशीष अरोरा का सायबर ठगों ने पुराने फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया है. उनके फेसबुक अमाउंट के माध्यम से फ्रेंडलिस्ट के फ्रेंड्स को दोबारा फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे हैं. हैकर किसी से 20 हजार तो किसी से 30 हजार रुपए मांग रहे हैं.

फेसबुक हैक
फेसबुक हैक

By

Published : Sep 24, 2022, 7:51 PM IST

बिलासपुर:बिलासपुर पुलिस विभाग के डीएसपी और वर्तमान में कोटा में पदस्थ एसडीओपी आशीष अरोरा का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया. हैकर उनके फ्रेंड लिस्ट में फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर पैसों की मांग कर रहे हैं. इस मामले में एसडीओपी आशीष अरोड़ा ने मामले की जानकारी होने की बात कहते हुए साइबर सेल में इसकी शिकायत की है. हैकर एसडीओपी के नाम पर पैसों की मांग के साथ ही इमरजेंसी की मजबूरी बताकर इमोशनली बहाना बना रहे हैं मजबूरी पर पैसे की जरूरत पड़ने और जल्द पैसे वापस करने की बात कहते हुए ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:सुरक्षा बलों ने 7 किलो का टिफिन बम किया बरामद

बड़े अधिकारियों के बंद पड़े फेसबुक अकाउंट को कर रहे हैक: साइबर ठग आम लोगों को साथ ही जिला और पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारियों के बंद पड़े फेसबुक अकाउंट को हैक कर रहे हैं. हैकर ठगी का नया तरीका अपनाना शुरू कर दिए है. लंबे समय से फेसबुक अकाउंट हैंडल नहीं हो रहा है. उसे हैक कर रहे है और इमोशनली लोगों को बहाना बताकर पैसे की मांग कर रहे हैं. हैकर फ्रेंडलिस्ट के सभी फ्रेंड्स को दोबारा फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते है. जैसे ही रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होता है कोई तुरंत ही मैसेज से बातचीत करना शुरू कर देते है और बातचीत करते हुए अपनी कुछ मजबूरी बताते हुए पैसों की मांग करने लगते है.


एसडीओपी का अकाउंट हुआ हैक:बिलासपुर के डीएसपी और कोटा क्षेत्र के एसडीओपी आशीष अरोरा का सायबर ठगों ने पुराने फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया है. उनके फेसबुक अमाउंट के माध्यम से फ्रेंडलिस्ट के फ्रेंड्स को दोबारा फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे हैं. हैकर किसी से 20 हजार तो किसी से 30 हजार रुपए और किसी से थोड़ा थोड़ा कर बहुत बड़ी रकम की डिमांड कर रहे हैं.

साइबर सेल में दी गई जानकारी:एसडीओपी आशीष अरोरा ने बताया कि सायबर ठग उनके पुराने फेसबुक के फ्रेंड्स से पैसों की मांग कर रहे हैं. उन्हें रोजाना ही दोस्तो का फोन आ रहा है और वे उन्हें पैसे देने से मना कर रहे हैं. इस मामले में एसडीओपी आशीष अरोरा से बातचीत होने पर उन्होंने बताया कि सायबर सेल में जानकारी दे रहा हूं. सायबर ठगों की जानकारी जुटाई जाएगी और हैक हुए अकाउंट को बंद कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details