छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बजट से बिलासपुर जोन के यात्रियों की उम्मीदें

हर साल की तरह इस बार भी आम बजट से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन की बड़ी उम्मीदें है. ETV भारत ने आम जनता और यात्रियों से इस विषय पर बातचीत की है.

Expectations of passengers from budget
बजट से यात्रियों की उम्मीदें

By

Published : Jan 31, 2021, 5:16 PM IST

Updated : Jan 31, 2021, 5:48 PM IST

बिलासपुर: एक जनवरी को आम बजट पेश किया जाएगा. हर साल की तरह इस बार भी बजट से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन की बड़ी उम्मीदें है. ETV भारत ने जानने की कोशिश की है कि आम जनता की इस बजट से क्या अपेक्षा है?

बजट से बिलासपुर जोन के यात्रियों की उम्मीदें

बिलासपुर स्टेशन से गुजरने वाले यात्रियों से ETV भारत की टीम ने बातचीत की. सभी यात्रियों का मानना है कि अब कोरोना काल के बाद रेल यातायात पहले की तरह सुगम हो जाये तो अच्छा है. दूर की यात्रा करने वाले यात्रियों ने कहा कि रेल एक सस्ता माध्यम है जो आम लोगों को आसानी से उसके गंतव्य तक पहुंचा देता है. यात्रियों ने कहा कि रेल कम चलने के कारण उन्हे अन्य महंगे माध्यमों का सहारा लेना पड़ा.

SECR बिलासपुर जोन

पढ़ें-आम बजट 2021: बिलासपुर से और ट्रेनें बढ़ाने की जरूरत

यात्री सुरक्षा पर विशेष फोकस करने की मांग

यात्रियों ने बिलासपुर से महानगरों की डायरेक्ट कनेक्टिविटी की मांग की है. उन्होंने कहा कि बिलासपुर से महानगरों को सीधे जोड़ने वाली ट्रेनों की सख्त जरूरत है. उम्मीद है कि इस बजट में इन मांगों पर सुनवाई हुई. स्टेशन पर काम करने वाले कुलियों ने कहा कि उनको नियमित करने की पुरानी मांग पूरी हो जाती है तो अच्छा होगा. कोरोना काल में वे रोजी रोटी का संकट झेल चुके हैं. इसके अलावा ट्रेन के फेरों बढ़ाने, सुविधाओं में वृद्धि और यात्री सुरक्षा पर विशेष फोकस करने की मांग यात्रियों ने की.

एसईसीआर की प्रमुख मांगें-

  • बिलासपुर रायपुर के बीच तेज रफ्तार ट्रेन
  • बिलासपुर से कोटा-जयपुर के लिए डेली ट्रेन की सुविधा
  • दुर्ग हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन की मांग
  • कोरबा अथवा रायगढ़ से कुर्ला के लिए सुपरफास्ट ट्रेन की मांग
  • कोरबा से हैदराबाद सुपरफास्ट ट्रेन की मांग
  • दुर्ग गुआहाटी के लिए सुपरफास्ट ट्रेन की मांग
  • कोरबा-दुर्ग के लिए ऊर्जानगरी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चले
  • इंदौर हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस को हफ्ते में दो दिन बिलासपुर कटनी मार्ग से चलाया जाए
  • दुर्ग से हटिया के लिए सुपरफास्ट ट्रेन चले

इन गाड़ियों के फेरे बढ़ाने की मांग-

  • दुर्ग अजमेर एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाया जाए और इसे अजमेर तक बढ़ाया जाए
  • कोरबा-यशवंतपुर के फेरे बढ़ाये जाएं
  • कोरबा-तिरुअनंतपुरम को हफ्ते में 4 दिन चलाया जाए
  • गोंडवाना एक्सप्रेस प्रतिदिन चले
  • दुर्ग निजामुद्दीन संपर्क क्रांति ट्रेन प्रतिदिन चले
  • दुर्ग जम्मूतवी ट्रेन हफ्ते में तीन दिन चले

अन्य मांग-

  • उसलापुर स्टेशन को पूर्ण स्टेशन का दर्जा मिले
  • रायपुर लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस गरीबरथ को बिलासपुर से चलाया जाए
  • गरीब रथ का नाम लोकरथ या जनता रथ हो
  • मुंबई-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस में बिलासपुर से यात्रा की सुविधा मिले
Last Updated : Jan 31, 2021, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details