बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के निर्देश पर राज्य सरकार ने बिलासपुर में कोरोना टेस्टिंग लैब खोलने की पहल शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग ने एक निजी लैब को स्टाफ सहित अधिग्रहित करने का फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक अधिग्रहण में COVID-19 टेस्ट की अनुमति के लिए केंद्र सरकार और ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) रायपुर को पत्र लिखा गया है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर खुद संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा है. सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान बिलासपुर में कोरोना टेस्टिंग सेंटर को लेकर राज्य और केंद्र सरकार को उचित कदम उठाने से संबंधित निर्देश हाईकोर्ट ने दिया है.