छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट के निर्देश पर बिलासपुर में कोरोना टेस्टिंग सेंटर खोलने की कवायद तेज - छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने दिए निर्देश

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बिलासपुर में कोरोना टेस्टिंग लैब खोलने के लिए केंद्र सरकार और AIIMS को पत्र लिखा है.

Exercise begins to open Corona Testing Center in Bilaspur
बिलासपुर में कोरोना टेस्टिंग सेंटर खोलने की कवायद

By

Published : Apr 15, 2020, 11:42 AM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के निर्देश पर राज्य सरकार ने बिलासपुर में कोरोना टेस्टिंग लैब खोलने की पहल शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग ने एक निजी लैब को स्टाफ सहित अधिग्रहित करने का फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक अधिग्रहण में COVID-19 टेस्ट की अनुमति के लिए केंद्र सरकार और ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) रायपुर को पत्र लिखा गया है.

बिलासपुर में कोरोना टेस्टिंग सेंटर खोलने की कवायद

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर खुद संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा है. सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान बिलासपुर में कोरोना टेस्टिंग सेंटर को लेकर राज्य और केंद्र सरकार को उचित कदम उठाने से संबंधित निर्देश हाईकोर्ट ने दिया है.

जगदलपुर में भी हो रही है कोरोना की जांच

बता दें कि राज्य में अभी रायपुर एम्स के अलावा मेडिकल कॉलेज जगदलपुर और अंबेडकर अस्पताल रायपुर में कोरोना टेस्ट और इलाज की अनुमति मिली हुई है. बिलासपुर में अनुमति मिलते ही प्रदेश में सेंटरों की संख्या बढ़कर चार हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details