छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Exclusive: बिलासपुर नगर निगम के मेयर रामशरण यादव से खास बात - बिलासपुर नगर निगम

बिलासपुर नगर निगम की पहली सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान सामुदायिक भवन की जमीन को कांग्रेस पार्टी को देने की बात पर जमकर हंगामा हुआ और पार्षद आपस में झूमाझटकी पर उतर आए. बैठक के विषय में ETV भारत ने मेयर रामशरण यादव खास बातचीत की है.

bilaspur Mayor Ramsharan Yadav exclusive
मेयर रामशरण यादव से खास बातचीत

By

Published : Aug 13, 2020, 8:32 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 9:05 PM IST

बिलासपुर:नगर निगम की पहली सामान्य सभा की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. सामान्य सभा की बैठक के बाद ETV भारत ने मेयर रामशरण यादव खास बातचीत की है. मेयर ने कहा कि बैठक में हंगामा जरूर हुआ, लेकिन यह बैठक काफी सार्थक साबित हुई. करीब साढ़े चार घंटे तक चली यह बैठक सफल रही और विपक्ष के सभी सवालों का जवाब बिंदुबार दिया गया.

बिलासपुर मेयर रामशरण यादव से खास बातचीत

महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर बातचीत करते हुए मेयर रामशरण यादव ने कहा कि बीते 26 जून को शासन से मिले पत्र के आधार पर निगम में शामिल हुए नए गांवों और पंचायतों के विकास को लेकर इस्टिमेट तैयार करने की प्रक्रिया जारी है. 100 करोड़ के इस प्राक्कलन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बजट आते ही विकास के काम शुरू किए जाएंगे.

मेयर ने कहा कि बिलासपुर में निर्माणाधीन चकरभाठा एयरपोर्ट को 4सी दर्जा दिए जाने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास करा दिया गया, जो इस बैठक की सबसे बड़ी उपलब्धि है. इस प्रस्ताव पर पक्ष-विपक्ष दोनों एक मत दिखे. आनेवाले दिनों में इसका फायदा बिलासपुर वासियों को मिलेगा.

पढ़ें-VIDEO: बिलासपुर नगर निगम की पहली बैठक में हंगामा, जमकर हुई तू-तू..मैं-मैं..

मेयर ने बैठक में नोंकझोंक की स्थिति को नकारते हुए कहा कि पक्ष-विपक्ष हर बात पर सहमत हों यह जरूरी नहीं है, सवाल जवाब के दौरान यह सामान्य बात है. मेयर ने कोरोना संकट के बीच निगम के आर्थिक संकट के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि पूरा देश आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, लिहाजा फिलहाल कुछ कटौती कर हम स्थिति को संभालने में जुटे हुए हैं. राज्य के बजट में फिलहाल कटौती की जा रही है और निगम भी 30 फीसदी कटौती के साथ विकासकार्यों को अंजाम देगा, यह समय चुनौतियों से भरा है.

791 करोड़ का बजट पास

बैठक में 791 करोड़ का बजट पास हुआ है. इस बीच प्रस्ताव क्रमांक 101 में सामुदायिक भवन की जमीन को कांग्रेस पार्टी को देने के बात पर जमकर हंगामा हुआ और पार्षद आपस में झूमाझटकी पर उतर आए. इसके अलावा तोरवा क्षेत्र में नाली निर्माण में अनियमितता का मुद्दा भी काफी गरमाया. इस मुद्दे पर विपक्ष के तेवर काफी तेज दिखे और जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की गई.

Last Updated : Aug 13, 2020, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details