छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: बिलासपुर मेयर ने बताया- कोरोना से लड़ने के लिए क्या हैं तैयारियां

कोरोना महामारी से बचाव के लिए शासन-प्रशासन अपने स्तर पर हर संभव कोशिश कर रहा है. इसी बीच ETV भारत ने महापौर से शहर की व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की.

conversation-with-bilaspur-mayor
बिलासपुर मेयर रामशरण यादव

By

Published : Apr 23, 2020, 12:12 PM IST

बिलासपुर:शहर में कोरोना से बचाव को लेकर नगर निगम की विभिन्न गतिविधियों के मद्देनजर महापौर रामशरण यादव से ETV भारत ने एक्सक्लूसिव चर्चा की और शहर में सैनिटाइजेशन के अलावा राहत कार्यों के बारे में जानकारी ली.

कोरोना पर चर्चा

रामशरण यादव ने बताया कि गरीबों तक और खासकर मजदूर वर्ग तक जरूरी सामान पहुंचाए जा रहे हैं. इसके साथ ही शहर के कुल 70 वार्डों में सैनिटाइजेशन का काम भी किया जा रहा है.

घुटकू को लेकर चिंता: मेयर

शहर से लगे घुटकू गांव के हालात पर मेयर ने कहा कि इन दिनों घुटकू में स्थिति अभी कुछ ठीक नहीं है. घुटकू को लेकर कुछ चिंता बढ़ी है. क्योंकि मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिला डिंडौरी के कोरोना पॉजिटिव किशोर के ट्रैवल हिस्ट्री में घुटकू गांव चिन्हांकित किया गया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने मामले में कार्रवाई करते हुए लगभग 12 से ज्यादा लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है.

'लोगों की अपेक्षाएं बढ़ी'

शहर के चांटापारा में मजदूरों की खराब स्थिति के सवाल पर जवाब देते हुए महापौर ने कहा कि निगम शासन के निर्देश पर जहां तक संभव है राहत पहुंचाने का काम कर रहा है. लॉकडाउन में लोगों की अपेक्षा कुछ ज्यादा बढ़ गई है. मेयर का कहना है कि 300 से 350 का राहत किट जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है.

सामाजिक संगठन आए सामने

नगर निगम सामाजिक संगठनों की मदद से लगातार शहर के सैनिटाइजेशन के काम में जुटा हुआ है. बता दें कि बीते दिनों ETV भारत ने बिलासपुर के रिक्शा चालकों और मजदूर वर्ग के लोगों की ग्राउंड रिपोर्ट दिखाई थी. जिसमें रोज कमाने खाने वालों की वर्तमान आर्थिक स्थिति बेहद ख़राब थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details