बिलासपुर: एक निजी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में बीजेपी सांसद लखनलाल साहू पर खुलासे के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के उपाध्यक्ष रमन सिंह उनके बचाव में उतर आये हैं. रमन सिंह ने सांसद लखनलाल साहू को इनोसेंट बताते हुए विरोधियों पर उन्हें फंसने का आरोप लगाया है. वहीं पार्टी ने सांसद लखनलाल साहू को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
'स्टिंग में फंसे सांसद इनोसेंट'
बीजेपी के सांसद लखनलाल साहू के स्टिंग ऑपरेशन में फंसते ही प्रदेश में राजनीतिक भूचाल आ गया है. जहां एक ओर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सांसद लाल साहू का खुलकर बचाव किया है. वहीं रमन सिंह ने पार्टी की तरफ से लखनलाल साहू को नोटिस जारी कर जवाब-तलब करने की भी बात कही है. स्टिंग ऑपरेशन पर सवालों का जवाब देते हुए रमन सिंह ने कहा कि, स्टिंग ऑपरेशन में सिर्फ बीजेपी के सांसद ही नहीं कांग्रेस और दूसरे राजनीतिक दलों के सांसदों का नाम भी शामिल है. उन्होंने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी को बदनाम करने के लिए यह एक षड्यंत्र है जो विपक्षी पार्टियों ने रचा है.