बिलासपुर:बिलासपुर में किन्नरों के आतंक से सरकंडा की महिलाएं त्राहि में (women troubled by eunuchs appealed to SP In Bilaspur ) है. दरअसल, बिलासपुर अटल आवास सरकंडा में रहने वाली महिलाओं ने किन्नर के आतंक से खुद की सुरक्षा की गुहार लगाई है. महिलाओ ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी को बताया कि एक किन्नर अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हें परेशान कर रही है. महिलाओं ने सरकंडा थाना स्टाफ पर आरोप लगाया है कि पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही है.
मकान खाली करवाने का दबाव:एक नगर निगम का कर्मचारी उन्हें मकान खाली करने या 50 हजार रुपए देने को कह रहा है. ऐसा नहीं करने पर वो किन्नर से उन्हें परेशान करवा रहा है. बिलासपुर नगर निगम के अंतर्गत विजयापुरम स्थित अटल आवास की दर्जन भर महिलाएं शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंची. महिलाओं ने किन्नर और उसके साथियों के खिलाफ एसपी से शिकायत की.
एसपी से महिलाओं ने लगायी मदद की गुहार: एसपी से फरियाद करने पहुंची महिलाओं ने बताया कि वो अटल आवास में रहती हैं. महिलाओं ने आरोप लगाया है कि अटल आवास में रहने वाली किन्नर और उसके साथियों द्वारा महिला और उसके परिवारों को जबरदस्ती मकान से निकालने का प्रयास किया जा रहा है. मकान नहीं छोड़ने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इससे पहले कुछ महिलाओं के साथ किन्नरों ने मारपीट की थी, जिसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई थी.