छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में किन्नर की गुंडागर्दी, परेशान महिलाओं ने एसपी से लगाई गुहार - बिलासपुर में किन्नर से परेशान महिलाओं ने एसपी से लगाई गुहार

बिलासपुर में किन्नर की गुंडागर्दी से परेशान महिलाओं ने एसपी से मदद की गुहार लगायी (women troubled by eunuchs appealed to SP In Bilaspur ) है. महिलाओं का आरोप है कि एक नगर निगम का कर्मचारी किन्नरों के साथ मिलकर उन्हें मकान खाली करने या फिर 50 हजार रुपए देने को कह रहा है.

women troubled by eunuchs appealed to SP
महिलाओं ने एसपी से लगाई गुहार

By

Published : Jun 11, 2022, 8:14 PM IST

बिलासपुर:बिलासपुर में किन्नरों के आतंक से सरकंडा की महिलाएं त्राहि में (women troubled by eunuchs appealed to SP In Bilaspur ) है. दरअसल, बिलासपुर अटल आवास सरकंडा में रहने वाली महिलाओं ने किन्नर के आतंक से खुद की सुरक्षा की गुहार लगाई है. महिलाओ ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी को बताया कि एक किन्नर अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हें परेशान कर रही है. महिलाओं ने सरकंडा थाना स्टाफ पर आरोप लगाया है कि पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही है.

बिलासपुर में किन्नर की गुंडागर्दी

मकान खाली करवाने का दबाव:एक नगर निगम का कर्मचारी उन्हें मकान खाली करने या 50 हजार रुपए देने को कह रहा है. ऐसा नहीं करने पर वो किन्नर से उन्हें परेशान करवा रहा है. बिलासपुर नगर निगम के अंतर्गत विजयापुरम स्थित अटल आवास की दर्जन भर महिलाएं शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंची. महिलाओं ने किन्नर और उसके साथियों के खिलाफ एसपी से शिकायत की.

एसपी से महिलाओं ने लगायी मदद की गुहार: एसपी से फरियाद करने पहुंची महिलाओं ने बताया कि वो अटल आवास में रहती हैं. महिलाओं ने आरोप लगाया है कि अटल आवास में रहने वाली किन्नर और उसके साथियों द्वारा महिला और उसके परिवारों को जबरदस्ती मकान से निकालने का प्रयास किया जा रहा है. मकान नहीं छोड़ने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इससे पहले कुछ महिलाओं के साथ किन्नरों ने मारपीट की थी, जिसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई थी.

किन्नर और नगर निगम के कर्मचारी मिले हुए हैं: शिकायत करने पहुंची महिलाओं का कहना है कि किन्नर बाला सोनम जायसवाल को नगर निगम के कर्मचारी राजेश सिंह का संरक्षण प्राप्त है. उसी के कहने पर किन्नर और उसके साथियों द्वारा अटल आवास की महिलाओं को मकान में रहने की एवज में 50 हजार मांगे जा रहे हैं. पैसे नहीं देने पर जोर जबरदस्ती मकान खाली कराने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:बिलासपुर में सड़क पर क्यों उतरे ग्रामीण ?

पहले भी पीएम आवास के नाम पर हुई है ठगी: बिलासपुर में आवाज के नाम पर बंदरबांट और पैसे लेकर आवास दिलाने का मामला पहले भी सामने आ चुका है. हितग्राहियों और अन्य लोगों से पैसे लेकर मकान दिलाने के नाम पर ठगी की गई थी. इसमें एफआईआर भी दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है, लेकिन पीएम आवास आबंटन में फैला भ्रष्टाचार पूरी तरह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. किन्नर वाले मामले में अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जबकि अटल आवास की महिलाओं द्वारा नगर निगम आयुक्त समेत एसपी बिलासपुर और सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details