छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ETV Bharat की खबर का असर: बिलासपुर में खाद्य सामग्रियों की कालाबाजारी करने वालों के यहां छापा - Latest Chhattisgarh news

ETV Bharat news impact: ईटीवी भारत की खबर का असर बिलासपुर में देखने को मिला. बिलासपुर में खाद्य सामग्रियों की कालाबाजारी के खिलाफ छापेमारी की गई.

Black marketing of food items in Bilaspur
बिलासपुर में खाद्य सामग्रियों की कालाबाजारी

By

Published : Jan 8, 2022, 6:13 PM IST

बिलासपुर:बीते दिन ईटीवी भारत ने बिलासपुर में खाद्य सामग्रियों की कालाबाजारी पर खबर दिखाई थी. जिसका असर साफ तौर पर देखने को मिला. शनिवार को खाद्य विभाग ने व्यापार विहार में छापामार कार्रवाई की.

ईटीवी भारत की खबर का असर

खाद्य विभाग ने की छापामारी

जमाखोरी करने के शक में खाद्य विभाग ने व्यापार विहार के संभागीय थोक मंडी में छापामार कार्रवाई की. लॉकडाउन होने की संभावना से खाद्य और राशन दुकानों में कालाबाजारी होने की संभावना से बाजार में किराना समान की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया था. अधिक कीमत और जमाखोरी की ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर प्रसारित की थी. खबर पर खाद्य विभाग ने आज छापामार करवाई की.

यह भी पढ़ेंःबिलासपुर में ओमीक्रोन की दस्तक से लॉकडाउन की आशंका, किराना बाजारों में बढ़ी कालाबाजारी

छापामारी में नहीं मिला कुछ

हालांकि विभाग को इस छापामारी में कुछ मिला तो नहीं, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने व्यपारियों को जमाखोरी न करने की चेतावनी दी है. जमाखोरी करने पर लाइसेंस जब्त करने की बात कही है.

लॉकडाउन की उड़ी अफवाह

गौर हो कि जिले में लगातार लॉकडाउन की अफवाह फैली हुई है. इस अफवाह की वजह से लगातार जनता घबरायी हुई है. पिछले साल खाद्य सामग्रियों की कीमतों और जमाखोरी के अंदेशे से इस वर्ष आम जनता खाद्य सामग्रियों का 3 माह का स्टॉक कर रहा है. यही वजह है कि लगातार मांग बढ़ने और अधिक संख्या में ग्राहकों के बाजार पहुंचने से व्यापारी मौके का फायदा उठाकर सभी खाद्य सामग्रियों में प्रति किलो 1 रुपए से 5 रुपए तक की कीमत की वृद्धि कर दिए हैं. खाद्य विभाग ने छापामार कार्रवाई कर व्यापारियों को ऐसा करने से मना करते हुए सख्त निर्देश दिया है. साथ ही दुकान को सील करने की भी चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details