छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन को लेकर बिलासपुर तैयार: CMHO डॉ. प्रमोद महाजन - bilaspur news

16 जनवरी यानी शनिवार से पूरे देश में टीकाकरण की शुरुआत हो रही है. बिलासपुर में इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. टीकाकरण के पहले फेज के लिए जिले में 18 हजार 500 लोगों को चिन्हांकित किया गया है. वैक्सीनेशन से एक दिन पहले पूरी तैयारी को लेकर ईटीवी भारत ने सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन से खास बातचीत की है.

etv-bharat-exclusive-interview-with-cmho-dr-pramod-mahajan-in-bilaspur
कोरोना वैक्सीन को लेकर सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन से खास बातचीत

By

Published : Jan 15, 2021, 12:11 PM IST

बिलासपुर: 16 जनवरी से पूरे देश में कोरोना वैक्सिनेशन के पहले फेज की शुरुआत हो रही है. इस ऐतिहासिक दिन के लिए छत्तीसगढ़ भी पूरी तरह से तैयार है. कोरोना के सफल टीकाकरण को लेकर शासन-प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. टीकाकरण के पहले फेज के लिए जिले में 18 हजार 500 लोगों को चिन्हांकित किया गया है. वैक्सीनेशन से एक दिन पहले पूरी तैयारी को लेकर ईटीवी भारत ने सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन से खास बातचीत की है.

कोरोना वैक्सीन को लेकर सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन से खास बातचीत

सवाल: टीकाकरण को लेकर क्या कुछ विशेष तैयारी अब तक कर ली गई है?

जवाब: हमारी तरफ से तैयारी पूरी है. बिलासपुर जिले में 55 सेंटर वैक्सीनेशन के लिए अलॉट किए गए हैं. वहीं बिलासपुर शहर की बात करें, तो 5 सेंटर बनाए गए हैं, जहां ड्राई रन भी किया जा चुका है. हमारी तरफ से सभी तैयारियां हो चुकी हैं.

सवाल: बिलासपुर जिला अस्पताल और सिम्स अस्पताल की बात करें, तो टीकाकरण किस फ्लोर पर होना है और क्या व्यवस्थाएं हैं?

जवाब: जिला अस्पताल में टीकाकरण की व्यवस्था चौथे फ्लोर पर है, जहां का दौरा करके मैं अभी आया हूं. व्यवस्थाएं ठीक हैं, थोड़ी-बहुत कमी कल तक सुधार ली जाएगी. एग्जिट और एंट्री के लिए दो अलग-अलग गेट बनाए गए हैं. वैक्सीन लगवाने आए लोगों को सबसे पहले वेटिंग रूम से इंतजार करना होगा, फिर डेटा एंट्री कराई जाएगी, उसके बाद वैक्सीनेशन और सबसे अंत में पेशेंट को आधे घंटे के लिए रेस्ट लेना होगा. रेस्ट की व्यवस्था के लिए अलग से रूम बनाया गया है, जिसमें 4 से 5 बेड उपलब्ध हैं. सिम्स अस्पताल में टीकाकरण की व्यवस्था पांचवें फ्लोर पर है.

कोरोना वैक्सीन में कोई दिक्कत नहीं, यह पूरी तरह से सुरक्षित: डॉ संदीप दवे

सवाल: राज्य में तापमान पहले के मुकाबले थोड़ा बढ़ा है, तो इसका वैक्सीन के कोल्ड चेन पर कोई असर पड़ सकता है?

जवाब: नहीं, कोल्ड चेन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. हालांकि तापमान का बढ़ना डिस्टर्ब कर सकता है, लेकिन हमारी तैयारी पूरी है. कोल्डचेन पर इसका प्रभाव नहीं पड़ता है. इससे पहले भी गर्मियों में टीकाकरण के अभियान को हमने बखूबी अंजाम दिया है.

सवाल: वैक्सीनेशन के दौरान आम आदमी से क्या अपील करना चाहेंगे?

जवाब: आम आदमी से यही अपील होगी कि टीकाकरण के बाद ढिलाई बिल्कुल न बरतें और लगातार सरकार के द्वारा जारी किए गए कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. स्वास्थ्य विभाग कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज मिलने तक लाभार्थियों की सतत निगरानी करेगा.

सलाव: जो लोग वैक्सीन लगवा लेंगे, उनकी निगरानी कब तक की जाएगी?

जवाब: उनकी निगरीनी 28 दिन तक की जाएगी. 28 दिन के बाद ही वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जाएगा.

जिले में 16 जनवरी से 6 लॉन्चिंग केंद्रों पर टीकाकरण होगा. पहले चरण में 18 हजार 500 टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. जिले में कुल 55 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. पहले दिन कुल 600 टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. पहले दिन हर सेंटर पर 100 लोगों की टीका लगाया जाएगा. सुबह 9 बजे से वैक्सीनेशन के प्रक्रिया की शुरुआत होगी. टीकाकरण के दौरान कुल 555 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जिले में अभी कुल 11 हजार 480 टीके को स्टोर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details