बिलासपुर: 16 जनवरी से पूरे देश में कोरोना वैक्सिनेशन के पहले फेज की शुरुआत हो रही है. इस ऐतिहासिक दिन के लिए छत्तीसगढ़ भी पूरी तरह से तैयार है. कोरोना के सफल टीकाकरण को लेकर शासन-प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. टीकाकरण के पहले फेज के लिए जिले में 18 हजार 500 लोगों को चिन्हांकित किया गया है. वैक्सीनेशन से एक दिन पहले पूरी तैयारी को लेकर ईटीवी भारत ने सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन से खास बातचीत की है.
सवाल: टीकाकरण को लेकर क्या कुछ विशेष तैयारी अब तक कर ली गई है?
जवाब: हमारी तरफ से तैयारी पूरी है. बिलासपुर जिले में 55 सेंटर वैक्सीनेशन के लिए अलॉट किए गए हैं. वहीं बिलासपुर शहर की बात करें, तो 5 सेंटर बनाए गए हैं, जहां ड्राई रन भी किया जा चुका है. हमारी तरफ से सभी तैयारियां हो चुकी हैं.
सवाल: बिलासपुर जिला अस्पताल और सिम्स अस्पताल की बात करें, तो टीकाकरण किस फ्लोर पर होना है और क्या व्यवस्थाएं हैं?
जवाब: जिला अस्पताल में टीकाकरण की व्यवस्था चौथे फ्लोर पर है, जहां का दौरा करके मैं अभी आया हूं. व्यवस्थाएं ठीक हैं, थोड़ी-बहुत कमी कल तक सुधार ली जाएगी. एग्जिट और एंट्री के लिए दो अलग-अलग गेट बनाए गए हैं. वैक्सीन लगवाने आए लोगों को सबसे पहले वेटिंग रूम से इंतजार करना होगा, फिर डेटा एंट्री कराई जाएगी, उसके बाद वैक्सीनेशन और सबसे अंत में पेशेंट को आधे घंटे के लिए रेस्ट लेना होगा. रेस्ट की व्यवस्था के लिए अलग से रूम बनाया गया है, जिसमें 4 से 5 बेड उपलब्ध हैं. सिम्स अस्पताल में टीकाकरण की व्यवस्था पांचवें फ्लोर पर है.
कोरोना वैक्सीन में कोई दिक्कत नहीं, यह पूरी तरह से सुरक्षित: डॉ संदीप दवे