छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: सुनिए चुनावी रणनीति पर क्या बोले अमित जोगी - बिलासपुर की बड़ी खबर

21 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव होने हैं. इसे लेकर प्रत्याशियों के नामांकन और स्क्रूटनी की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. निकाय चुनाव को लेकर ETV भारत ने जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी से खास बातचीत की है.

प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी
प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी

By

Published : Dec 12, 2019, 12:29 PM IST

Updated : Dec 12, 2019, 12:41 PM IST

बिलासपुर: निकाय चुनाव में पहली बार खुद को आजमा रही क्षेत्रीय पार्टी जनता कांग्रेस जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ETV भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की.

अमित जोगी से खास बातचीत

अमित जोगी ने कहा कि हमारी पार्टी पहली बार निकाय चुनाव में हाथ आजमा रही है, लिहाजा बतौर क्षेत्रीय दल हमारी चुनौती भी बढ़ गई है. अमित जोगी ने कहा कि जिन-जिन वार्डों में उनके पार्षद चुन के आएंगे वहां शराब दुकानों के संचालन पर रोक लगाने की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा शहरी क्षेत्र में जरूरतमंदों को आवास का पट्टा मुहैया करवाना भी हमारी प्राथमिकता रहेगी और क्षेत्रीय भाषा के साथ-साथ स्थानीय लोगों को रोजगार देने में प्राथमिकता दी जाएगी.

काडर को करेंगे मजबूत

जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने पूरे प्रदेश में हर जगह अपने प्रत्याशी न उतारे जाने पर मजबूरी व्यक्त करते हुए कहा कि किन्हीं कारणों और एक तय रणनीति के तहत बहुत जगह हमारे प्रत्याशी मैदान में नहीं है. जहां कहीं भी ऐसी स्थिति है वहां हम ऐसे निर्दलीय प्रत्याशियों का समर्थन करेंगे, जिन्हें हम किन्हीं कारणों से अपना चुनाव चिन्ह नहीं दे पाए थे. वहीं यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी महज वोट कटवा बन के रह जाएगी इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि हमारी पार्टी स्थानीय पार्टी है और हम पूरी दम से चुनाव लड़ेंगे. शहरी क्षेत्र में जरूर हमारे कार्यकर्ता कमजोर हैं, लेकिन ये चुनाव हमारे लिए एक स्वर्णिम मौका है. इस चुनाव के माध्यम से हम अपने काडर को और मजबूत करेंगे.

Last Updated : Dec 12, 2019, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details