छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर नगर निगम के इंजीनियर हुए ऑनलाइन ठगी के शिकार - victims of online fraud

बिलासपुर के टिकरापारा में रहने वाले नगर निगम के इंजीनियर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया जालसाज ठगो ने उनके मोबाइल पर लिंक भेजकर ओटीपी हासिल कर लाखों रुपए उड़ा लिए मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में निगम कर्मी ने की है पुलिस जुर्म दर्ज कर जांच मे जुटी है।

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 7, 2022, 10:58 AM IST

बिलासपुर के टिकरापारा में रहने वाले नगर निगम के इंजीनियर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया जालसाज ठगो ने उनके मोबाइल पर लिंक भेजकर ओटीपी हासिल कर लाखों रुपए उड़ा लिए मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में निगम कर्मी ने की है पुलिस जुर्म दर्ज कर जांच मे जुटी है

दरअसल टिकरापारा के संगीत महाविद्यालय के पास रहने वाले सुब्रत कर बिलासपुर नगर निगम में इंजीनियर पद पर है जो सप्ताह भर पहले नेहरू चौक स्थित अपने कार्यालय विकास भवन में शाम 5 बजे बैठे हुए थे इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक अननोन नंबर से मैसेज आया जिसमें योनो अपडेट नही होने और उसे अपडेट करने की मैसेज लिखी हुई थी और लिंक दिया गया था।

लिंक पर डिटेल्स अपडेट करते उड़ गये रूपए

जिसके बाद सुब्रत ने यूनो बैंक अकाउंट की लिंक दिखने पर वह उसे ओपन कर अपनी गोपनीय जानकारी उसमें भर दी फिर उसके बाद मोबाइल में एक ओटीपी आया जिसे इंजीनियर ने लिंक में अपडेट कर दिया जिसपर उसके अकाउंट से पहली बार में 101178.99 रुपए कट गए लेकिन मैसेज उसके मोबाइल पर नहीं आई इसके बाद दूसरी बार में फिर वही प्रक्रिया उधर से फोन पर आई की जानकारी देते हुए दोबारा लिंक भेजा गया इसमें भी ओटीपी की मांग की गई दूसरी बार ओटीपी डालने पर उनके खाते से तकरीबन 24999 पार हो गया कुल 126177 रूपए कट गए।

उन्होंने बैंक जाकर इसकी जानकारी दी और अकाउंट को लाक करवाया।और मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच साइबर सेल व सिविल लाइन थाने में की है पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले मे जांच कर रही है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details