बिलासपुरः कोरोना काल में जहां लोग ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी से जूझ रहे हैं. वहीं अब ऑक्सीजन सिलेंडर में उपयोग होने वाले फ्लोमीटर की भी बाजार में किल्लत देखी जा रही है. जिससे कोरोना मरीजों की समस्याएं बढ़ गई हैं. फ्लो मीटर के लिए मरीज के परिजन इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं. बाजार में फ्लोमीटर ना मिलने से इन सामानों की कीमत कई गुना बढ़ गई है. वहीं कोरोना मरीजों की सेवा में जुटे इंजीनियर साकेत तिवारी यहां फ्लोमीटर बना रहे हैं. साकेत ने बताया कि वह इसका निर्माण कर जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं.
साकेत कर रहे जरूरतमंदों की मदद
साकेत तिवारी ने बताया कि उनकी टीम पिछले 10 अप्रैल से जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा रही है. उन्होंने अब तक 300 परिवारों की मदद की है. साकेत ने बताया कि इस दौरान फ्लोमीटर के लिए समिति के सदस्यों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. जिसको देखते हुए उन्होंने फ्लोमीटर का निर्माण शुरू कर दिया.