छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में फ्लोमीटर का निर्माण कर जरूरतमंदों की मदद कर रहे इंजीनियर साकेत तिवारी - कोरोना संकट में ऑक्सीजन की कमी

बिलासपुर में कोरोना संक्रमण के बीच ऑक्सीजन सिलेंडर में उपयोग होने वाले फ्लोमीटर की भारी कमी देखी जा रही है. फ्लोमीटर की कमी को देखते हुए इंजीनियर साकेत तिवारी ने इसका निर्माण शुरू कर दिया है. वे बच्चों के फीडिंग बॉटल का उपयोग कर फ्लोमीटर और ऑक्सीजन रेगुलेटर तैयार कर रहे हैं. इसके साथ ही वे जरूरतमंदों को मदद भी पहुंचा रहे हैं.

Engineer Saket Tiwari
इंजीनियर साकेत तिवारी

By

Published : May 17, 2021, 6:31 PM IST

बिलासपुरः कोरोना काल में जहां लोग ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी से जूझ रहे हैं. वहीं अब ऑक्सीजन सिलेंडर में उपयोग होने वाले फ्लोमीटर की भी बाजार में किल्लत देखी जा रही है. जिससे कोरोना मरीजों की समस्याएं बढ़ गई हैं. फ्लो मीटर के लिए मरीज के परिजन इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं. बाजार में फ्लोमीटर ना मिलने से इन सामानों की कीमत कई गुना बढ़ गई है. वहीं कोरोना मरीजों की सेवा में जुटे इंजीनियर साकेत तिवारी यहां फ्लोमीटर बना रहे हैं. साकेत ने बताया कि वह इसका निर्माण कर जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं.

इंजीनियर साकेत तिवारी

साकेत कर रहे जरूरतमंदों की मदद

साकेत तिवारी ने बताया कि उनकी टीम पिछले 10 अप्रैल से जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा रही है. उन्होंने अब तक 300 परिवारों की मदद की है. साकेत ने बताया कि इस दौरान फ्लोमीटर के लिए समिति के सदस्यों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. जिसको देखते हुए उन्होंने फ्लोमीटर का निर्माण शुरू कर दिया.

बेमेतरा किसान नेता योगेश तिवारी जरूरतमंदों को निशुल्क उपलब्ध करा रहे ऑक्सीजन सिलेंडर

इस तरह बनाया सस्ता फ्लोमीटर

इंजीनियर साकेत तिवारी ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए कमर्शियल फ्लोमीटर और ऑक्सीजन रेगुलेटर में बच्चों की फीडर बॉटल का इस्तेमाल कर रहे हैं. बनाया गए इस फ्लोमीटर सिलेंडर से ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. इसका उपयोग करने में कोई दिक्कत नहीं आ रही है. यह वैसा ही ऑक्सीजन रेगुलेटर है जो कि सामान्य रुप से इंड्रस्ट्री में उपयोग की जाती है. उन्होंने बताया कि अब सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद इसकी मांग बढ़ी है. उनके संस्था के लोग दूसरों को भी फ्लोमीटर बनाने में मदद कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details