बिलासपुर/ बिल्हा: बिल्हा के अमसेना में नव निर्मित गौठान पर बेजा कब्जा का मामला सामने आया है. यहां अवैध कब्जे की वजह से गौठान का कार्य रुक गया है. पंचायत के नुमाइंदों ने पहले तो कब्जा हटाने प्रयास किया और फिर जब बात नहीं बनी तो उन्होंने इसकी जानकारी प्रशासन को दी. तब जाकर प्रशासन और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची. बेजा कब्जा हटाने के लिए सकरी तहसीलदार अभिषेक राठौर, नायब तहसीलदार गुरुदत्त प्रभु, पुलिस बल समेत मौके पर पहुंचे और कब्जा हटाने का कार्य शुरू कराया.
इस दौरान गांव के एक दो लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया जिसे पुलिसकर्मियों ने किसी तरह संभाला. उपसरपंच ने बताया कि बेजा कब्जा धारियों को पहले ही कब्जा हटाने को कहा गया था लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी. जिसके बाद प्रशासन को मजबूरन मोर्चा लेना पड़ा.
पढ़ें: रायगढ़: अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, शासकीय भूमि से हटाया गया अतिक्रमण
बेजा कब्जा धारियों पर की जाएगी कार्रवाई