बिलासपुर: मस्तूरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाराघाट स्थित राशि पावर प्लांट में रविवार को पीजीपी (पावर जेनरेशन पोर्टल) में हुकिंग मारते समय अचानक काम में लगे मजदूर झुलस गए. घटना की जानकारी मिलते ही प्लांट में हड़कंप मच गया, जिसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने आग में झुलसे 6 मजदूरों को बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
दो हफ्ते पहले ही शुरू हुआ था नया पीजीपी सिस्टम:जानकारी के अनुसार राशि पावर प्लांट में नया पीजीपी सिस्टम लगाया गया. इसे लगभग 2 हफ्ते पहले ही चालू किया गया. घायलों के साथ काम कर रहे मजदूरों का कहना है कि "पीजीपी में कोयला डालते ही गैस बनकर वह फट गया और गरम-गरम कोयले का लावा मजदूरों के ऊपर गिर गया. इसके चलते मजदूर झुलस गए. उन मजदूरों के पास लावा से बचने के लिए किसी प्रकार के सुरक्षा उपकरण नहीं थे और न ही मजदूरों को सुरक्षा के तहत पूर्ण समान ही दिया गया था."हालांकि इस मामले में अधिकारियों ने किसी प्रकार से पुलिस को सूचना नहीं किया और न ही परिवार वाले ने पुलिस में किसी प्रकार की शिकायत ही दर्ज कराई है.
आप ने किया पावर प्लांट का घेराव:जानकारी मिलते ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर राशि पावर प्लांट का घेराव कर दिया. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिम्मेदार अधिकारियों से पीड़ित मजदूरों के संबंध में जानकारी लेने की बात कही, लेकिन उन्हें प्लांट के अंदर नहीं जाने दिया गया. इसके चलते आप कार्यकर्ता गेट पर ही धरने पर बैठ गए. फोन पर प्लांट के उच्च अधिकारियों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें जानकारी दी. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और उनका हाल जाना.