छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला में हाथी का उत्पात,सीसीटीवी में कैद गजराज - Elephant destruction in Marwahi Danikundi

गौरेला में हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है. हाथी के उत्पात मचाने का वीडियो लोगों ने बनाया (elephant ruckus in gaurela) है.

Elephant vandalized in PDS shop in Marwahi Danikundi
गौरेला में हाथी का उत्पात,सीसीटीवी में कैद गजराज

By

Published : Aug 1, 2022, 1:39 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही :मरवाही वन मंडल (Elephant terror in Marwahi forest division) जिसे प्रदेश में भालू लैंड के नाम से जाना जाता है.लेकिन इन दिनों इसकी पहचान हाथी लैंड के नाम से होने लगी (elephant ruckus in gaurela) है. बीते कुछ वर्षों से यहां हाथियों की चहलकदमी हो रही है. हाथियों का उत्पात भी लगातार बढ़ते जा रहा है.ताजा मामला रविवार रात का है. जहां पर मरवाही वन मंडल के दानीकुंडी में हाथियों ने एक ग्रामीण के घर में तोड़फोड़ की. जिसकी सीसीटीवी फुटेज मिली है.ये हांथी गांव में आतंक फैलाते हुए घूम रहे हैं. वहीं पीडीएस गोदाम का शटर तोड़ रहे हैं.

हाथियों की दहशत : साल में कई बार हाथियों की आवाजाही इस इलाके में बनी रहती (Elephant destruction in Marwahi Danikundi) है. ऐसे ही एक अकेला हाथी अपने समूह से भटक कर तीन दिन पहले मरवाही वन मंडल के दानीकुंडी इलाके में पहुंचा था. जहां पर हाथी ने जंगल में झोपड़ी बनाकर रह रही एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया था.लेकिन इसी हाथी ने रविवार देर रात दानीकुंडी इलाके में जमकर उत्पात मचाया. हाथी गांव की गलियों में घूमता रहा और कुछ ग्रामीणों के घरों को भी नुकसान पहुंचाया.

ये भी पढ़ें- गौरेला पेंड्रा मरवाही में हाथी के हमले से बुजुर्ग महिला घायल

सीसीटीवी में कैद हुआ हाथी : हाथी के गांव में घूमने का वीडियो भी सीसीटीवी में कैद हो गया (Elephant vandalized in PDS shop in Marwahi Danikundi) है. वहीं हाथी गुल्लीढांढ स्थित पीडीएस के गोदाम में घुसकर गोदाम के शटर को तोड़ने का काफी प्रयास भी किया. जिसका वीडियो लोगों ने मोबाइल में बनाया. हालांकि वन विभाग की टीम और हाथी दल भी लगातार हाथी की निगरानी कर रहे हैं. लेकिन उनके पास सिर्फ हाथियों की निगरानी करने के अलावा और कोई दूसरा साधन नहीं है. हालांकि हाथियों की गांव में मौजूदगी से ग्रामीण काफी दहशत में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details