बिलासपुर :मरवाही वन मंडल के लोग इन दिनों दर्जनभर हाथियों की धमक से सहमे हुए हैं. पिछले गुरुवार से दर्जनभर हाथी यहां डेरा डाले हुए हैं और अब गणेश नामक हाथी भी कोरबा जिले से होते हुए मरवाही वन मंडल की सीमा में आ धमका है, जिससे वन कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों की भी धड़कनें बढ़ गई हैं.
बिलासपुर : 13 हाथियों की आमद से दहशत में लोग, फसलों को पहुंचा रहे नुकसान
मरवही वन मंडल में हाथियों के झुंड ने उत्पात मचा रखा है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं.
12 हाथियों संग हाथी गणेश पहुंचा मरवाही
हाथियों ने ग्रामीणों के घरों और खलिहानों में रखे धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है. फिलहाल वन विभाग गणेश हाथी के साथ 12 हाथियों के दल पर नजर बनाए हुए है और उनके जाने वाले गावों में गांववासियों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि, हाथियों के आसपास रहने से वो दहशत में हैं वहीं वन विभाग के पास हाथियों पर निगरानी रखने के अलावा और कोई उपाय नहीं है, जिससे वे हाथियों को खदेड़ सकें.
Last Updated : Dec 8, 2019, 9:38 PM IST