बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राणीण अंधेरे में जीने को मजबूर है. बिजली आपूर्ति यहां बड़ी समस्या है. शिकायतों के बाद भी प्रशासन की ओर से स्थाई व्यवस्था नहीं की जा रही है. तखतपुर के परसाकापा पंचायत के आश्रित ग्राम चुलघट परसाकापा में खंभे में तार तो लगाए गए है मगर अब तक उसमें कनेक्शन ही नहीं दिया गया है.
बिलासपुर: अंधेरे में जीने को मजबूर ग्रामीण, खंभे तो हैं लेकिन नहीं आती बिजली
तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राणीण अंधेरे में जीने को मजबूर है. बिजली आपूर्ति यहां बड़ी समस्या है.
वहां लगभग 100 से अधिक परिवारों को बिजली नहीं मिल रही है. पंच ने कि बताया खंभा टूट कर लटक रहा है, पर समय से निराकरण नहीं हुआ है. जो खंभे लगाए गए थे, वो अधिकांश टेढ़े हो गए हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं.
पंच का आरोप है कि, पिछले शिकायतों का निराकरण अब तक नहीं होने से जनता सरकार की हाफ बिजली बिल, एकल बत्ती कनेक्शन योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. वहीं ग्राम पंचायत में लगे कई ट्रांसफार्मर पुराने हो गए हैं. जिससे नल-जल योजना प्रभावित हो रहा है और पानी की किल्लत बढ़ी है.