बिलासपुर :नगर निगम के अंदर एक ऐसा वार्ड है जहां पर बिजली पहुंचाने के लिए बांस की मदद ली जाती है. बिना बांस के इस वार्ड में रहने वाले लोगों के लिए बिजली किसी सपने से कम नहीं होगी. वार्ड मोपका ग्राम पंचायत का हिस्सा था. जिसे 4 साल पहले ही नगर निगम में जोड़ा गया है.लेकिन निगम से जुड़ने के बाद भी गांव के तार बिजली के खंबों से नहीं जुड़ पाए.
अस्थाई कनेक्शन से चल रहा काम :यहां के रहवासी टेम्पररी मीटर कनेक्शन लिए हैं. सालों से बिजली विभाग ने इनके कनेक्शन को परमानेंट नहीं किया है. जिसकी वजह से लोहे के खंभे नहीं लगाएं जा सके हैं. मजबूरन उपभोगताओं को बिजली सप्लाई के लिए बांस के खम्बों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. जिसकी वजह से ये हर वक्त राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है.
वार्ड वासी भी हैं परेशान : मोपका वार्ड नंबर 43 में रहने वाले जवाहर लाल यादव ने कहा कि ''वह लगभग 12 साल से यहां मकान बनाकर रह रहे हैं. विद्युत कनेक्शन के लिए वे बिजली विभाग में आवेदन दिए थे, तब उन्हें कनेक्शन तो दिया गया. लेकिन टेंपरेरी कनेक्शन लगाया गया. इसे 1 साल तक उपयोग करने के लिए कहा गया. बाद में परमानेंट मीटर फिट किया जाएगा. यह कह कर विभाग में उन्हें आश्वासन दिया था. विभाग ने इलाके में लोहे का खंबा लगाने को कहा था.लेकिन आज तक खंबा नहीं लगा.''
रहवासियों ने खुद ही उठाया बीड़ा :रहवासियों की माने तो कलेक्टर, नगर निगम सहित मुख्यमंत्री तक को शिकायत कर चुके है, लेकिन उनकी सुनवाई नही हो रही है. बिजली की व्यवस्था नहीं होने पर अब कॉलोनीवासी आपस में मिलकर खुद के खर्चे से लोहे के खंबे लगवा रहे हैं. यहां रहने वाले ललित अग्रवाल ने बताया कि सड़क, नाली की व्यवस्था अब तक नहीं हो पाई है और बिजली के खंभों के लिए वे बिजली विभाग सहित सभी अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ा चुके.लेकिन कोई हल होता ना देख खुद ही चंदा करके खंबा लगाने का काम किया जा रहा है