छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मरवाही उपचुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने झोंकी ताकत, लगातार नेताओं की चुनावी सभा जारी - Election meeting of leaders continues in Marwahi

मरवाही में 3 नवंबर को उपचुनाव होना है, जिसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशी के लिए जोर-शोर से प्रचार-प्रसार कर रही हैं. नेता लगातार मरवाही का दौरा कर रहे हैं. शुक्रवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने अपने-अपने प्रत्याशी के लिए प्रचार किया और जनता से समर्थन मांगा.

election-meeting-of-leaders-continues-for-marwahi-by-election
मरवाही में नेताओं की चुनावी सभा जारी

By

Published : Oct 24, 2020, 1:27 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:मरवाही विधानसभा उपचुनाव में अब गिने-चुने दिन ही बचे हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. शुक्रवार को भी दोनों प्रमुख पार्टियां यानी कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनसंपर्क किया और मतदाताओं से वोट देने की अपील की. इसके साथ ही दोनों पार्टियां जीत के लिए आश्वस्त नजर आईं.

मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए आने वाले 3 नवंबर को वोट डाला जाना है. भाजपा और कांग्रेस ने मरवाही उपचुनाव में जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मरवाही में लगातार एक के बाद एक नेताओं की चुनावी सभा जारी है.

पढ़ें:जोगी जाति मामले पर नंदकुमार साय ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल

शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने युवा वोटरों को लुभाने के लिए मरवाही विधानसभा के धनपुर गांव में युवा सम्मेलन का आयोजन किया. इस दौरान बीजेपी नेताओं को एकजुट होकर काम करने की सलाह दी गई, तो भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय ने भी मरवाही विधानसभा के पडखुरी और अंधियार खोह गांव में पहुंचकर भाजपा उमीदवार डॉ. गंभीर सिंह के पक्ष में समर्थन मांगा.

कांग्रेस ने भी किया अपने प्रत्याशी के लिए प्रचार

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी वोटरों को लुभाने के लिए कई गांवों में पहुंचे और चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके धुव्र के लिए प्रचार किया. उन्होंने जनता से प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगा और कांग्रेस की जीत का दावा किया. इस दौरान आबकारी मंत्री कवासी लखमा अलग ही अंदाज में नजर आए. चुनावी रैली के दौरान लखमा अपने पुराने अंदाज में मांदर की थाप पर थिरकते नजर आए. मांदर बजाते लखमा के साथ कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव ने भी जमकर डांस किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details