बिल्हा/बिलासपुर : जिले के बिल्हा विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है. 28 जनवरी को मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी और 3:00 बजे के बाद पोलिंग ऑफिसर मतदान केंद्र में ही मतपत्रों की गिनती करेंगे. चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रत्याशी समर्थकों के साथ जनसंपर्क के लिए निकल पड़े हैं.
रहगी, बिटकुली भोजपुरी, घुमा, झालं और मुढ़ीपार गांव में प्रचार थमने के बाद प्रत्याशी अब डोर टू डोर जाकर अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं.