गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:मरवाही उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को होने जा रहे मतदान के पहले रविवार शाम को प्रचार थम गया है. प्रत्याशी अब घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करेंगे. इस दौरान उन्हें भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए सीमित संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क करना होगा. प्रत्याशी समेत 5 लोग प्रचार कर सकेंगे.
कोरोना को ध्यान में रखकर की जा रही व्यवस्था
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने बताया कि मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले प्रचार का काम रविवार शाम 6 बजे थम गया. इस बीच मतदान दलों की मतदान केंद्रों के लिए रवानगी शुरू हो गई है. दूरस्थ क्षेत्र के मतदान दलों को रविवार को रवाना कर दिया गया है. वहीं बाकी मतदान दल सोमवार को रवाना होंगे. रीना बाबा साहब कंगाले ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए मतदान दलों को रवाना किया जा रहा है. कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों में भी विशेष व्यवस्था की जा रही है.
मरवाही उपचुनाव के लिए मतदान दल कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना, 3 नवंबर को डाले जाएंगे वोट